वाराणसी (ब्यूरो)मुख्तार अंसारी गैंग के साथ जुड़कर कृष्णानंद हत्याकांड में शामिल रहे संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की लखनऊ न्यायालय परिसर में अधिवक्ता के वेश में गोली मारकर हत्या करने के मामले में पकड़ा गया विजय यादव जौनपुर के केराकत क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का रहने वाला हैवह दो माह से लखनऊ में रहकर पेयजल पाइप लाइन डालने का काम कर रहा थापिछली बार 11 मई को वह घर से गया, तब से परिवार वालों के संपर्क में भी नहीं था। 15 दिन से उसका मोबाइल भी स्विच आफ बता रहा थाघटना में उसका नाम आने के बाद बुधवार शाम पुलिस ने उसके घर पर पहुंचकर उसके परिवार, साथियों व रिश्तेदारों के बारे में जानकारी ली

दो माह से लखनऊ में

विजय यादव के पिता श्यामा यादव ने बताया कि वह दो माह से लखनऊ में रहकर पेयजल पाइप लाइन डालने का काम कर रहा थाइसके पूर्व मुंबई में टाटा कंपनी में काम करता थाउसका मोबाइल बंद होने के कारण परिवार से उसका संपर्क नहीं हो पा रहा थापिता ने बताया कि विजय यादव की पढ़ाई जौनपुर से ही हुई हैमोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर से 2016 में बीकाम उत्तीर्ण कियाइसी दौरान आजमगढ़ के देवगांव क्षेत्र की एक नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में उस पर 363 366, पाक्सो एक्ट में देवगांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया थाकेस आजमगढ़ में चल रहा थाएक माह पूर्व ही उसमें सुलह हुई हैइसके साथ ही केराकत थाने में 2020 में कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन का मामला भी दर्ज हैपिता श्यामा खेती-किसानी करते हैं

चार भाइयों में दूसरा

विजय यादव चार भाइयों में दूसरे नंबर का हैबड़े भाई स्वतंत्र यादव की शादी हो चुकी है जो दिल्ली में रहकर हुंडई कंपनी में कार्य करते हैं, तीसरे नंबर का भाई 19 वर्षीय सत्यम यादव व चौथे नंबर का 17 वर्षीय सुंदरम घर पर रहकर पढ़ाई करते हैंघटना के संबंध पिता ने बताया कि अभी इस संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं हैवह दो माह पूर्व जौनपुर निवासी पिंटू के साथ लखनऊ गया था

विजय यादव पर दो मुकदमे दर्ज हैंएक आजमगढ़ के देवगांव व दूसरा केराकत कोतवाली में कोविड नियमों के उल्लंघन काउसके बारे में अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही हैउसके संपर्क में रहने वालों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है

डॉअजयपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जौनपुर