वाराणसी (ब्यूरो)भगवान शिव को फूलों में प्रिय मदार, बेलपत्र व धतुरा भी हैमहाशिवरात्रि पर इसकी मांग बढ़ जाती हैबनारस में मदार की फसल तैयार न होने से व्यापारी कोलकाता से मंगा रहे हैंहालांकि पिछले दिनों बारिश के कारण फूलों के कारोबार पर भी असर पड़ा हैआवक कम होने के कारण फूलों की कीमतों में दोगुनी बढ़ोतरी हो गई हैमहाशिवरात्रि को देखते हुए गुरुवार को कोलकाता से तीन लाख से अधिक मदार की माला फूल मंडियों में पहुंचीबाहर के व्यापारियों ने खरीदारी कीलोकल खरीदार कम दिखेमदार के साथ ही हर तरह के फूलों के माला का भाव चढ़ा थाबेलपत्र, धतूरा, कुंद की लर, गुलाब के दाम में 50 प्रतिशत तक की वृद्घि हुईबता दें कि कोलकाता से ही गेंदा, मदार, कमल, तुलसी, रजनीगंधा समेत अनेक फूल आते हैैंमहाशिवरात्रि से एक दिन पहले दस लाख तक का कारोबार हुआ.

किस फूल के कितने दाम

फूल-पहले-अब (दाम रुपये में)

मदार-500 से 800-1000 से 1500 सैकड़ा

माला-2000 से 3000-4000 से 6000 सैकड़ा

गुलाब-100 से 150-250 से 300 किलो

छोटी माला गेंदा-1000 से 1200-1200 से 1500 सैकड़ा

धतुरा-120 से 200 किलो

बेलपत्र-120-200 से 250 किलो

पिछले दिनों बारिश के कारण फूलों के कारोबार पर भी असर पड़ा हैइस कारण फूल मंडी में आवक कम हुई हैफूलों की कीमतों में दोगुनी बढ़ोतरी हो गई है.

विशाल दूबे, मंडी संचालक, मलदहिया फूल मंडी