वाराणसी (ब्यूरो)बनारस व कैंट रेलवे स्टेशन की तरह अब शिवपुर रेलवे स्टेशन भी विकास के ट्रैक पर दौडऩे लगा हैदो साल के अंदर विकास के कई पायदानों पर आगे भी बढ़ चुका हैजल्द ही लखनऊ और फैजाबाद रूट की सुपरफास्ट ट्रेनें इस स्टेशन से चलेंगीजून महीने से शटल व पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत हो चुकी हैकैंट स्टेशन की भीड़ को कम करने के लिए भविष्य में कई एक्सप्रेस टे्रनों के ठहराव की योजना भी हैवर्तमान में शिवपुर रेलवे स्टेशन से हर दिन 67 जोड़ी टे्रनों का अप-डाउन होता हैयात्रियों की सुविधा के लिए तीन नये प्लेटफार्म, नया फुट ओवरब्रिज, वेटिंग हाल, डीलक्स शौचालय, रिजर्वेशन काउंटर विकसित हो चुका हैएक साल के अंदर यात्रियों को अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की योजना है.

चमकने लगा शिवपुर रेलवे स्टेशन

अमृत स्टेशन योजना के तहत शिवपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई कार्य पूर्ण हो चुके हैंपहले प्लेटफार्म नंबर एक की लंबाई बहुत कम थी, जिस कारण गाडिय़ां प्लेटफार्म के बाहर तक खड़ी होती थीअब प्लेटफार्म पहले से ज्यादा लंबा हो चुका हैपहले प्लेटफार्म नंबर 2 3 नहीं बना था, अब प्लेटफार्म नंबर 2 3 पूरी तरीके से बनने के बाद यात्रियों को ट्रेन पकडऩे में सुविधा होने लगी है.

अब स्टेशन पर भरपूर रोशनी

प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं की बात की जाए तो प्लेटफार्म नंबर एक पर सामान्य यात्रियों के साथ-साथ दिव्यांग यात्रियों के लिए भी शौचालय की अलग-अलग व्यवस्था हो चुकी हैयोजना के तहत स्टेशन मास्टर कक्ष व टिकट घर अब नई बिल्डिंग से संचालित हो रहा हैसाथ ही रैक पर माल लोडिंग कराने की जगह भी (जमीन) पूरी तरह से पक्की हो चुकी हैयात्रियों के बैठने के लिए आधुनिक किस्म की कुर्सियां लगाई गई हैंप्लेटफार्म पर 60-60 मीटर पर एलईडी लाइटों से युक्त खंभे लगाए गए हैंस्टेशन पर भरपूर रोशनी मिल रही है.

नया फुट ओवरब्रिज भी बनकर तैयार

पूर्व में यहां धूल मिट्टी का अंबार लगा रहता थाव्यापारियों को ट्रेन से आने वाले माल की ढुलाई में बहुत ही असुविधा होती थी, लेकिन यहां की तस्वीर बदल चुकी हैप्लेटफार्म नंबर एक पर पुराने फुट ओवरब्रिज के अलावा नया आधुनिक एफओबी बन गया हैस्टेशन के प्लेटफार्म को साढ़े छह सौ मीटर की लंबाई तक विकसित किया गया हैइन पर यात्रियों के बैठने के लिए आधुनिक किस्म की कुर्सियां लगाई गई हैंप्लेटफार्म पर वाटर फाउंटेन लगाया गया हैइससे आधुनिक प्लेटफॉर्म और भी खूबसूरत दिखाई दे रहा है.

बनारस में हर रेलवे स्टेशन को विकसित करने की योजना हैइसी के तहत शिवपुर को मॉडल स्टेशन बनाने का काम चल रहा हैतीन नये प्लेटफार्म, नया फुट ओवर ब्रिज, वेटिंग हाल, रिजर्वेशन काउंटर विकसित हो चुका हैदो ट्रेेनें भी चल रही हैंभविष्य में जरूरत को देखते हुए कुछ टे्रनों के ठहराव की योजना है.

गौरव दीक्षित, डायरेक्टर कैंट रेलवे स्टेशन

9 से कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, एक होगी नियंत्रित

पूर्वोत्तर रेल के वाराणसी मंडल अंतर्गत औडि़हार यार्ड में इंजीनियङ्क्षरग कार्य के लिए ब्लाक दिए जाने के लिए कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगाजनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी, भटनी विशेष ट्रेनें, 05137/05138 मऊ-प्रयागराज रामबाग-मऊ विशेष ट्रेनें और 05427/05428 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ विशेष ट्रेनें नौ से 12 जुलाई तक निरस्त रहेंगीइसके अलावा अंबाला से आठ व 11 जुलाई को चलने वाली 14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.