वाराणसी (ब्यूरो)। पॉजिटिविटी रेट भी 5 से थोड़ा ऊपर ही मिला। यह आंकड़ा लोगों के लिए राहत हो सकती है, लेकिन विभाग की ओर से अब भी अलर्ट जारी है और लोगों से पूरी सर्तकता बरतने की बात कही गई है।
7 जनवरी के बाद सबसे कम केस
कोरोना की तीसरी लहर में पिछले 20 दिनों के बाद सबसे कम केस देखने को मिला है। 7 जनवरी को आखिरी बार 210 कोरोना के मरीज मिले थे, इसके बाद 27 जनवरी को ही कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 201 देखने को मिला। जहां पॉजिटिव रेट 5.13 रहा तो रिकवरी रेट 74.31 पाया गया। विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना का पिक आना अभी बाकी है और कभी भी कोरोना के केस में ऊछाल आ सकता है। वर्तमान समय में कोरोना मोरल स्टेबल है।
27 जनवरी को ये रहा हाल
नए केस मिले - 201
एक्टिव केस - 2662
कोविड जांच - 3917
सैंपल कलेक्ट - 6985
निगेटिव रिजल्ट - 3716
टोटल पॉजिटिविटी रेट - 5.13
रिकवरी रेट - 74.31
अस्पताल में भर्ती - 2
अस्पतालों मेें बेड उपलब्ध - 418
होम आइसोलेट से रिकवरी - 569
कोरोना के केस जरूर कम हो रहे हैं, लेकिन लोगों को अब भी सर्तकता बरतने की जरूरत है। कई लोग बीमार पडऩे के बाद टेस्ट नहीं करा रहे हैं, जो कि गलत है। सेकेंड डोज का टीका लेने के लिए लोग आगे आएं, ताकि कोरोना से लडऩे में मदद मिल सके।
- डॉ। नीलम गुप्ता, अधीक्षक, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज