वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी समेत पूरे यूपी में लॉटरी प्रतिबंधित हैबावजूद इसके शहर में कई जगहों पर अवैध तरीके से लॉटरी का बाजार लगता हैलॉटरी खेलने और खिलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का प्रविधान किया गया हैबावजूद इसके सिगरा थाना के सोनिया और जैतपुरा के सरैयां, भदैनी, सोनारपुरा, शिवाला समेत कई क्षेत्रों में सुबह से ही खुलेआम लॉटरी का कारोबार शुरू हो जाता हैपैसे देकर नंबर की बुकिंग कागजों पर होती हैनंबर खुलने पर पैसा भी ऑफलाइन मिलता हैबनारस में अवैध लॉटरी से हर दिन दो करोड़ से अधिक का कारेाबार होता हैइस संबंध में शिकायत भी होती है, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई दिखती नहीं है.

अमीर बनने की चाहत में लुट रहे गरीब

लॉटरी की कीमत कम होती है, लिहाजा अधिकांश गरीब लोग आसानी से धंधेबाजों के जाल में फंस जा रहे हैं और अमीर बनने की फिराक में लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को गंवा देते हैंअब अवैध लॉटरी का धंधा इस तरह से फल-फूल रहा है कि मानो धंधेबाज कोई दुकान चला रहा होइस गोरखधंधे के जरिए कई धंधेबाज करोड़पति बन चुके हैंजबकि लॉटरी खरीदने वाले लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई खो रहे हैंछह रुपये देने पर पचास और 12 रुपये देने पर 100 रुपये मिलता है, लेकिन यह पैसे तभी मिलता है, जिस नंबर पर पैसा लगाया और वह नंबर खुल जाता है तब.

इन जगहों चल रहा लॉटरी का बाजार

एक दिन में अमीर बनने की चाहत खासकर स्ट्रीट वेंडर, ऑटो चालक, फुटपाथी दुकानदार समेत आदि ऐसे तबकों में होती हैसरैया पुलिस चौकी से चंद कदम दूर एक कटरे में हर दिन लॉटरी का बाजार सजता हैसुबह होते ही लोगों की जमघट लगनी शुरू हो जाती हैइसी तरह सोनिया पोखरा के सामने और पीछे गली में, गुजराती गली के सामने, पानी टंकी के आसपास कई गलियों के कई घरों में धड़ल्ले से लॉटरी का धंधा चल रहा हैइसी तरह भदैनी, सोनारपुरा, शिवाला, पांडेयहवेली की गलियों में यह अवैध धंधा तेजी से फलफूल रहा है

बड़े लोग वाट्सएप से लगाते हैं पैसा

लॉटरी का अवैध कारोबार कागज के साथ वाट्सएप पर भी चलता हैछोटे तबके और कम पढ़े लिखे लोग मौके पर जाकर पैसा लगाते हैं, लेकिन बड़े लोग लोकलाज के डर से वाट्सएप के जरिए नंबर लगाते हैं और पेमेंट ऑनलाइन कर स्क्रीन शॉट भेजते हैंनंबर खुलने पर ऑनलाइन पैमेंट भी हो जाता हैमांगने पर लॉटरी बेचने वाले आसानी से अपना व्हाट्सअप नंबर दे देते हैंइस पूरे खेल के पीछे सफेदपोश लोग शामिल हैंजिनके संरक्षण में यह गोरखधंधा चल रहा है, जो पर्दे के पीछे से पूंजी लगाते हैं, बिना रोक-टोक के धंधेबाजों का धंधा चले इसकी व्यवस्था करते हैं.

शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं

सोनिया, सरैयां, भदैनी, सोनारपुरा, शिवाला, मंडुवाडीह समेत कई इलाकों में खुलेआम लॉटरी का कारोबार चल रहा हैइससे स्थानीय लोगों को दिक्कतें होती है और इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुईआरोप है कि पुलिस के संरक्षण में ही यह कारोबार चलता है.

लॉटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं हैसंबंधित थाना से पता कराते हैंअगर ऐसी गतिविधियां मिली तो जरूर कार्रवाई की जाएगी.

श्रुति श्रीवास्तव, एसीपी, चेतगंज