वाराणसी (ब्यूरो)जनाब, काशी में मौसम कोई भी हो हमेशा वीआईपी लोगों का तांता लगा रहता है, लेकिन जब लोकतंत्र का महापर्व आता है तो वीआईपी की जगह वीवीआईपी की संख्या बढ़ जाती हैऐसे में एक्सीलेंट वाहन से लग्जरी वाहनों की डिमांड बढ़ जाती हैइन दिनों भी ऐसा ही सिनेरियो शहर में देखने को मिल रहा हैलोकसभा चुनाव की वोटिंग 1 जून को होनी हैशहर वीवीआईपी से भरा पड़ा हैकिसी भी होटल का कमरा खाली नहीं है, न ही लग्जरी वाहनशहर में जितने भी ट्रेवेल्स वाले हैं सभी की गाडिय़ां बुक हैं, वह भी दोगुने किराया में

इलेक्शन में गाडिय़ां बुक

ट्रैवेल्स मार्केट से जुडे एक्सपर्ट का कहना है कि 1 जून तक शहर के 12 सौ लग्जरी वाहन सिर्फ वीवीआईपी के लिए बुक हैंइसके अलावा कई लग्जरी वाहन लखनऊ से मंगाए गए हैंइलेक्शन में वाहनों की जबरदस्त मांग बढ़ी हैआम दिनों में डिमांड रहती 100 वाहनों की तो इस समय बढ़कर डिमांड दस गुनी हो गई है

फाच्र्यूनर, क्रिएस्टा की डिमांड

टैवेल्स संचालक पंकज सिंह का कहना है कि इलेक्शन में आए वीवीआईपी के लिए फाच्र्यूनर और क्रिएस्टा वाहन की बुकिंग सबसे अधिक हुई हैडिमांड को देखते हुए ट्रेवेल्स संचालकों ने रेट भी बढ़ा दिया हैआम दिनों में क्रिएस्टा 14 रुपए प्रति किलोमीटर, फाच्यूनर 20 रुपए प्रति किलो मीटर ली जाती थी, इन दिनों क्रिएस्टा 20 रुपए प्रति किलोमीटर व फाच्र्यूनर 32 रुपए किलो मीटर की दर से किराया लिया जा रहा है.

7 हजार रुपए प्रतिदिन

इलेक्शन में वाहनों की डिमांड बढऩे से कई ट्रेवेल्स संचालक किलोमीटर की प्रतिदिन के हिसाब से किराया ले रहे हैइनमें क्रिएस्टा का किराया एक दिन का 4 हजार रुपए ले रहे हैं वहीं फाच्र्यूनर का किराया 7 हजार रुपए लिया जा रहा हैलग्जरी वाहनों की डिमांड बढऩे से किराया भी ट्रेवेल्स संचालकों ने बढ़ा दिया हैइन वाहनों से सिर्फ इलेक्शन का प्रचार किया जा रहा है.

5 सौ कमरे हुए बुक

शहर में इलेक्शन प्रचार के लिए आए वीवीआईपी के लिए शहर के 500 से अधिक कमरे बुक हैयह सभी कमरे शहर के टॉप होटल के हैइसके अलावा जैसे-जैसे वीआईपी आ रहे है कमरों की डिमांड जारी हैखासकर कैंटोंमेंट स्थित होटल के सभी कमरे बुक हैइसके अलावा बड़े नेताओं के जो प्रतिनिधि आए है उनके लिए घाट किनारे के होटल के कमरे को बुक किया गया है.

30 तक बुक हैं कमरे

टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि 30 मई तक होटल के कमरे बुक हैइसके बाद जब प्रचार का शोर थम जाएगा तो लोग धीरे-धीरे जाना शुरू करेंगेपिछले दस दिनों में होटल इंडस्ट्री ने सबसे बेहतरीन कारोबार किया

पुड़ी-सब्जी पैकेट की डिमांड

शहर में इलेक्शन का प्रचार करने आए लोगों के लिए खाने-पीेने की भी व्यवस्था की गयी हैभाजपा का कार्यालया हो या फिर कांग्रेस या फिर बसपा सभी जगह लोगों के खाने की व्यवस्था की गयी हैइसके अलावा जहां-जहां लोग प्रचार के लिए जा रहे हैस्पेशल पुड़ी सब्जी का पैकेट तैयार करके ले जा रहे हैइसके लिए पहले से ही हलवाई के यहां आर्डर दे रखे हैइलेक्शन में हलवाई के यहां आर्डर चपा हुआ है.

पिछले दस दिनों से होटल इंडस्ट्री का कारोबार काफी अच्छा जा रहा हैशहर के सभी होटल के कमरे बुक हैजहां खाली है उन्हें भी बुक कराया जा रहा है.

राहुल मेहता, अध्यक्ष, टीडब्लयूए

चुनाव में प्रचार के लिए लग्जरी वाहनों की बुकिंग बंपर हुई हैकई वाहनों को बाहर से मंगाया गया हैवाहनों की मांग बढऩे से किराया बढ़ा दिया गया है.

पंकज सिंह, ट्रैवेल्स संचालक

लग्जरी वाहन का रेट

7000

रुपए फाच्र्यूनर का किराया प्रतिदिन

4000

रुपए क्रिएस्टा का किराया प्रतिदिन