वाराणसी (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसे लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी में शनिवार एक जून को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षाबलों की कई कंपनियां तैनात की गई हैं। साथ ही अंतर जनपदीय व सीमाओं पर 70 नाके (बैरियर) लगाए गए हैं। इसके अलावा अद्र्धसैनिक बल व पुलिस के लगभग 12,000 जवान तैनात रहेंगे। इसमें एसआई, हेड कांस्टेबल, होमगार्ड, अद्र्धसैनिक बल, पीएसी, क्यूआरटी, स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वाट भी शामिल हैं। लोकसभा क्षेत्र को 25 जोन व 188 सेक्टर में बांटा गया।
पोलिंग स्टेशन में नहीं जाएंगे पुलिस अफसर
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 1034 मतदान केन्द्रों के 2654 बूथों पर सकुशल मतदान के लिए जवान तैनात रहेंगे। 512 क्रिटिकल बूथों पर विशेष फोर्स मौजूद रहेगी। आरपीएफ, सीआरपीएफ, पीएसी, अद्र्धसैनिक बल व पुलिस के लगभग 12,000 जवानों की मौजूदगी में चुनाव सम्पन्न होगा। चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए सभी जवानों को निर्देशित किया गया। इसके तहत कोई भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पोलिंग स्टेशन के अंदर नहीं जाएगा। जब तक शांति/कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पीठासीन अधिकारी की ओर से न बुलाया जाये.
पोलिंग सेंटर पर यह रहेगी व्यवस्था
- मतदान स्थल पर महिला-पुरुष वोटरों की अलग-अलग लाइनें रहेंगी। गर्भवती महिला, दिव्यांग एवं अशक्त मतदाता बीएलओ द्वारा जारी प्राथमिकता पास पर वरीयता पर मतदान करेंगे।
- मतदान के दौरान मतदेय स्थल (बूथ) पर मतदाताओं के अलावा किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 प्रभावी रहेगी। मत डाल चुके व्यक्तियों को भी केन्द्र के अन्दर या बाहर एकत्रित न होने दें.
- ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल अपने साथ अपना ड्यूटी कार्ड अवश्य रखेंगे.
- मतदाताओं की सुविधाओं के दृष्टिगत मतदान के दिन निजी व सार्वजनिक यातायात सामान्य दिनों की भांति चलेगा.
- चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन व शांति-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
- बूथ ड्यूटी में लगे पुलिस बल पीठासीन अधिकारी/मतदान स्टाफ, मतदाताओं एवं मतदान एजेंटों के प्रति विनम्र/शिष्ट एवं सहयोगात्मक व्यवहार रखेंगे.
- पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान हर कार्य अत्यधिक सतर्कता, शालीनता, निष्पक्षता एवं विवेकपूर्ण ढंग से कार्य करेंगे.
- मतदान के दिन सार्वजनिक व निजी वाहन संचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.
- बूथ के अंदर शस्त्र व मोबाइल फोन ले जाना रहेगा प्रतिबंधित.
- सुरक्षा प्रदत्त व्यक्ति बूथ के भीतर अपने सुरक्षाकर्मी को नहीं ले जा सकेंगे.
लोकसभा चुनाव को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की तैयारी
- 1034 एसआई
- 5900 हेड कांस्टेबल
- 4012 होमगार्ड
- 2295 अद्र्धसैनिक बल
- 1000 पीएसी
- 46 क्यूआरटी
- 63 स्टैटिक सर्विलांस टीम
- 63 फ्लाइंग स्क्वाट
- 43 कुल बैरियर
- 27 अंतर्जनपदीय बैरियर
- 401 जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस मोबाइल
- 25 जोन
- 188 सेक्टर में बांटा गया
- 1034 मतदान केन्द्र
- 2654 बूथ
- 512 क्रिटिकल बूथ
वाराणसी में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने पूरी तैयारी की है। पुलिस सेंटर व बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। कुल 12 हजार जवान की मौजूदगी में सकुशल मतदान होगा। मतदान के दिन सार्वजनिक व निजी वाहन संचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। बूथ के अंदर शस्त्र व मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंधित रहेगा.
मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर