वाराणसी (ब्यूरो)जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा में दहशत का माहौल बरकरार हैमुर्दानी, दोषीपुरा समेत पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात हैताजिया जुलूस निकालने को लेकर बवाल में शामिल उपद्रवियों की तलाश और गिरफ्तार के लिए जैतपुरा पुलिस लगातार छापेमारी व दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक एक पक्ष से करीब 30 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई हैबवाल में लिप्त पाए जाने पर पांच लोगों को जेल भेजा गया हैहालांकि इस मामले में सौ लोगों से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ हैउधर, गिरफ्तारी के डर से दोषीपुरा गली में आधे से अधिक लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैंकई मकानों में ताला भी लगा है.

पुलिसिया कार्रवाई से रोष

घटना के चौथे दिन भी दोषीपुरा में पूरी तहर से माहौल शांत है, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई से एक पक्ष के लोगों में जबर्दस्त रोष हैबातचीत से पता चल रहा है कि लोगों के अंदर पुलिस का डर व्याप्त हैमौलाना, सरदार और और गणमान्य व्यक्तियों की ओर से लगातार आपसी भाईचारा कायम करने का प्रयास जारी हैशिया-सुन्नी समाज के लोगों से बातचीत की जा रही हैघटना को लेकर व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस की टीम लगातार पूरे इलाके में गश्त कर रही हैड्रोन कैमरे से दोषीपुरा इलाके की निगरानी की जा रही हैमोहल्ले में चहल-पहल है, लेकिन पहले जैसी रौनक नहीं दिख रही है

अलर्ट मोड में पुलिस

जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषीपुरा में बवाल के बाद जगह-जगह आरएएफ और पुलिस फोर्स तैनात हैआरएएफ जवान हर वक्त एक्शन और अलर्ट मूड में हैजैतपुरा थाना प्रभारी मथुरा राय ने बताया कि बवाल में शामिल उपद्रवियों की पहचान के साथ तलाश की जा रही हैगिरफ्तारी के लिए मंगलवार को भी कई जगहों पर छापेमारी और दबिश दी गई है, लेकिन सफलता नहीं मिली है