वाराणसी (ब्यूरो) मानो तो मैं गंगा मां हूं, ना मानो तो बहता पानी.यह गीत बनारस के रहने वाले अंजान यानी लालजी पांडेय ने लिखागाया था स्वर कोकिला लता मंगेशकर नेगीत जरूर अंजान के थे, लेकिन इस गाने से लता दी का बनारस के प्रति अकाट्य प्रेम दिखता थाअंजान की तरह उनके बेटे समीर से भी लता दी का बहुत लगाव थाउनके लिखे कई गीतों को लता दी ने स्वर दियाइसके अलावा लता दी के ज्योतिष सलाहकार स्वामी ओमा द अक भी बनारस के हैंअस्पताल में भर्ती होने से पहले पांच जनवरी को अक से लता दी ने बात की थीअक से अपने बारे में कम, बल्कि साहित्य, बनारस व देश से जुड़े मुद्दों पर ज्यादा बात करती थींपद्यश्री राजेश्वर आचार्य के अनुसार लता दी 1952 में एक कार्यक्रम के सिलसिले में बीएचयू आई थीं, लेकिन उस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ कि दोबारा फिर बनारस नहीं आईंबहुत ऐसे वाक्ये हैं जिससे पता चलता है कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर का बनारस से खास रिश्ता था

संगीत को स्वर देने दुनिया में आईं

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से विशेष बातचीत में गीतकार समीर अंजान ने बताया कि लता दी को बनारस से बहुत लगाव थाजब भी उनसे मुलाकात होती थी तो बनारस का जिक्र जरूर करती थींमां गंगा से उनकी बात शुरू होती थीइसके अलावा बनारस के पान, खान-पान, यहां के बदलाव पर खूब चर्चा करती थींमेरे पिता अंजान से तो बनारस को लेकर जमकर चर्चा होती थीपिता के गीत मानो तो मैं गंगा मां हूं, ना मानो तो बहता पानी को लता दी ने ही गाया, जो आज भी हिट हैवह संकट मोचन संगीत समारोह में आना चाहती थीं, लेकिन स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से नहीं आ सकीं

जब मुर्दा लकडिय़ों से उठ गया

पद्यश्री राजेश्वर आचार्य ने बताया कि जब उन्होंने बीएचयू में एडमिशन लिया तो 1952 में लता दी आई थीउस समय उनकी प्रसिद्धि युवाओं में खूब थीलता दी भारतीय संगीत और संस्कृति की राजधानी कहे जाने वाले बनारस में केवल एक बार आईंइसके पीछे की कहानी बड़ी रोचक हैलता मंगेशकर के ज्योतिष सलाहकार बनारस के स्वामी ओमा द अक के अनुसार जब वह बनारस आईं तो हरिश्चंद्र घाट के पास किसी कोठी में उन्हें ठहराया गयाश्मशान के बगल में शव जलते रहते थेलता दी घाट पर चली गयीं, जहां एक मुर्दा लकडिय़ों से उठ गयायह देखकर वह इतना डरी की फिर कभी मुड़कर बनारस आने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं

क्या फिर गा सकूंगी

ओमा द अक् बनारस के कैंटोनमेंट में रहते हैंउनका कहना है कि लता दी से पिछले महीने बातचीत हुई थी वाजिद अली शाह की किताब पढ़ रही थींकह रही थीं कि स्वामी मेरी तबीयत खराब लग रही हैक्या मैं फिर से गाना गा सकंूगीओमा द अक का कहना है कि 92 साल की उम्र में भी गायन के प्रति उनका समर्पण कम नहीं हुआ था

सम्मान लेने आशा आने वाली थीं

लता मंगेशकर को गीता और गालिब के शेर बहुत पसंद थेइसे लेकर वाराणसी में हर साल एक चिराग--दैर सम्मान की शुरुआत की गईइसे पद्याश्रीश देव, उषा मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर ने स्वीकार कियाइस बार यह सम्मान ग्रहण करने आशा भोंसले आने वाली थीं। 2016 में उषा मंगेशकर और 2018 में हृदय नाथ मंगेशकर यह सम्मान लेने बनारस आए थे, लता दी लाइव जुड़ती थीं। 2014 में लता दी के जीवन पर एक डॉक्यूमेंटी तैयार की गयीजो कि बनारस में ही पूरी तरह से बनी थीलता दी के ऊपर नज्म का राजेश्वर आचार्य ने पाठ किया था