वाराणसी (ब्यूरो)राजातालाब में ङ्क्षरग रोड फेज टू के समीप गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन के बैनामा का काम रूक गया हैइस मेगा प्रोजेक्ट में मनी प्रॉब्लम का मामला सामने आया हैशासन की ओर से जमीन की खरीद के लिए पहली किस्त के रूप में 90 करोड़ रुपये जारी किए गए थेयह सिर्फ 70 किसानों से जमीन खरीदने पर ही खत्म हो गई, जबकि स्टेडियम के लिए अभी तक 140 किसानों ने जमीन देने की सहमति दी हैअब दूसरी किस्त आने के बाद ही शेष किसानों से बैनामा की प्रक्रिया शुरू होगीशासन ने लगभग 25 एकड़ जमीन की खरीद की अनुमति दी हैहालांकि इस मेगा प्रोजेक्ट को करीब 32 एकड़ जमीन पर उतारने का प्लान है.

मंत्री ने किया था दौरा

पीएम नरेन्द्र मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सर्व सुविधायुक्त खेल का नया हब बनाने की मंशा जाहिर की थीइसे साकार करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने तत्काल वाराणसी का दौरा कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दीप्रशासन की मदद से राजातालाब में ङ्क्षरग रोड फेज टू के समीन गंजारी में स्टेडियम के लिए करीब 32 एकड़ जमीन खरीदने पर सहमति बनी

दूसरी किस्त का इंतजार

स्टेडियम के लिए प्रशासन ने भू स्वामियों से आपसी सहमति से जमीन को खरीदने की योजना बनाईराजातालाब तहसील और गंगापुर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अब तक करीब 70 किसानों ने अपनी जमीन का सरकार के नाम बैनामा कर दिया हैशासन की ओर से जमीन की खरीद करने के लिए 90 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई थी, जो 70 किसानों से जमीन खरीदने पर ही खत्म हो गई है

120 करोड़ का अनुमान

जमीन क्रय पर लगभग 120 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान थास्टेडियम के लिए 140 किसानों ने जमीन देने की सहमति दी हैअब शासन की ओर से दूसरी किस्त आने के बाद ही शेष 70 किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी

तब शुरू होगा निर्माण

राजातालाब के गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए बीसीसीआई और शासन के बीच करार हो चुका हैस्टेडियम के लिए शासन की ओर से जमीन उपलब्ध कराया जाएगाजमीन मिलने के बाद बीसीसीआई की ओर से स्टेडियम का निर्माण शुरू कराया जाएगाजानकारी के अनुसार वाराणसी में प्रस्तावित स्टेडियम प्रदेश में सबसे बड़ा होगा.

राजातालाब में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए अभी तक करीब 70 किसानों से जमीन का बैनामा कराया गया हैपैसा खत्म होने की वजह से जमीन बैनामे की प्रक्रिया रूक गई हैदूसरी किस्त आने के बाद शेष किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू होगी.

गिरीश द्विवेदी, एसडीएम, राजातालाब