वाराणसी (ब्यूरो)सूक्ष्म, लघु व मध्यम दर्जे के उद्योगों को बढ़ावा देने की योजना अधर में लटका हुआ हैयोजना के पांच साल बाद भी अभी तक धरातल पर नहीं उतराअगर जमीनें मिल गई होती तो आज 400 से अधिक इकाइयां चल रही होती और कईयों को रोजगार भी मिला होताउद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार निजी क्षेत्र के अंतर्गत एमएसएमई पार्क की स्थापना को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना लाई थीअभी तक लैंड न मिलने की वजह से योजना अधर में लटकी हुई हैलैंड मिल जाता तो इंडस्ट्रियल पार्क में कई उद्योग विकसित होते.

20 से लेकर 100 एकड़ जमीन

योजना के मुताबिक निजी क्षेत्र की ओर से 20 से लेकर 100 एकड़ तक के क्षेत्रफल में एमएसएमई पार्क विकसित होतेपार्क का कुल क्षेत्रफल का 50 फीसद एमएसएमई सेक्टर के लिए आरक्षित किया गया थाइसमें 50 फीसद क्षेत्र का 60 प्रतिशत यानि पार्क के कुल क्षेत्रफल का 30 प्रतिशत हिस्सा सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए आरक्षित होता.

स्टांप डयूटी में छूट

उद्यमियों की मानें तो एमएसएमई पार्क विकसित करने के लिए जमीन खरीदने वाले डेवलपर को स्टांप ड्यूटी में 100 प्रतिशत छूट मिलतीवहीं पार्क में उद्योग की स्थापना के लिए जमीन खरीदने वाले पहले खरीदारों को स्टांप ड्यूटी में 50 प्रतिशत छूट देने का भी प्रस्ताव था.

तीन प्रकार की सब्सिडी

निजी क्षेत्र को पार्क के लिए जमीन खरीदने पर बैंक से लिए गए कर्ज पर अदा किये गए ब्याज पर सब्सिडी मिलतीउन्हें पार्क में सड़क, नालियां व अन्य अवस्थापना सुविधाएं विकसित करने के मकसद से लिये गए बैंक लोन पर अदा किये गए ब्याज पर भी सब्सिडी दी जातीपार्क में स्थापित की जाने वाली औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों के रहने के लिए आवास बनाने की खातिर लिये गए कर्ज पर अदा किये गए ब्याज पर भी सब्सिडी मिलतीइन तीनों प्रकार की सब्सिडी उप्र औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 में इन मदों के लिए प्रस्तावित प्रोत्साहनों का 20 फीसद दिया गया है.

एमएसएमई पार्क बनने से कई उद्योग विकसित होतेलोगों को रोजगार मिलताइससे शहर का विकास होता.

राजेश सिंह, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती

योजना को लागू करतेइससे उद्यमी भी पीछे नहीं होतेयोजना के तहत करीब 400 से अधिक उद्योग लग गए होते.

नीरज पारिख, सचिव

सरकार की योजनाएं जमीन पर उतरने में समय लगती है, क्योकि डिपार्टमेंट उसमें ऐसा पेंच फंसाते हैं कि सिर्फ कागज पर ही सिमट कर रह जाती हैं.

ज्योति शंकर मिश्रा, उपाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती

सरकार की सभी योजनाएं अच्छी होती हैंअगर विभाग चाहे तो जमीनें उपलब्ध करवा सकता हैअभी भी शहर के आसपास काफी जमीनें खाली हैं.

दीनानाथ बरनवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती

जमीन की तलाश की जा रही हैनए उद्योग लगे, यह विभाग भी चाहता हैइसके लिए पहले सौ एकड़ जमीन मिलना जरूरी है.

मोहन शर्मा, उपायुक्त, उद्योग