-काशी विद्यापीठ से एफिलिएटेड कॉलेजेज में स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं शुरू
-एग्जाम में सादी कॉपियों की क्राइसिस नहीं हुई दूर
VARANASI
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक की वार्षिक परीक्षाएं 26 फरवरी से ही चल रही है। वहीं संबद्ध कॉलेजों में परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुई। पहले दिन दोनों पालियों की परीक्षा में वीसी डॉ। पृथ्वीश नाग ने आठ सेंटर्स का इंस्पेक्शन किया। हालांकि किसी भी केंद्र पर कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। परीक्षा में नकल रोकने फ्लाइंग स्क्वॉड की पांच टीमें भी गठित की गई है। इसके अलावा एक विशेष टीम बनाई गई है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। शंभू उपाध्याय ने बताया कि पहले दिन सभी पांच टीमों ने विभिन्न सेंटर्स का निरीक्षण किया। हालांकि इन टीमों ने अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है। उन्होंने परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से होने का दावा किया है। दूसरी ओर एग्जाम कंट्रोलर ओम प्रकाश ने किसी भी सेंटर पर सादी कॉपी की कमी न होने का दावा किया है। दरअसल एजेंसी ने यूनिवर्सिटी को अब तक आठ लाख सादी कॉपियों की सप्लाई की है। वहीं स्नातक की परीक्षा के लिए 22 लाख कॉपियों की जरूरत हैं। ऐसे में कॉपियों की क्राइसिस अब भी बरकरार है। डिमांड के सापेक्ष सेंटर्स को 25 परसेंट कॉपी उपलब्ध कराने का दावा जा रहा है।