-काशी विद्यापीठ के रिसर्च में रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टूडेंट्स को सिर्फ इंटरव्यू में होना होगा शामिल
-आज से भरे जाएंगे ऑनलाइन रिसर्च एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म
VARANASI
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के रिसर्च में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम-ख्0क्म् का फॉर्म पांच जून से ऑनलाइन हो जाएगा। आवेदन करने की लास्ट डेट चार जुलाई फिक्स की गई है। वहीं जेआरएफ, नेट, गेट, स्लेट या इससे समकक्ष एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा। उन्हें सिर्फ इंटरव्यू में प्रेजेंट होना होगा। रजिस्ट्रार/एग्जाम कंट्रोलर ओम प्रकाश ने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम की फीस चालान के माध्यम से इलाहाबाद बैंक या एचडीएफसी बैंक के किसी भी ब्रांच में पांच जुलाई तक जमा किया जा सकता है।
रिसर्च में एडमिशन के लिए अर्हता
-पीजी में न्यूनतम भ्भ् परसेंट मार्क्स अनिवार्य।
-एससी/एसटी व विकलांग के लिए पीजी में न्यूनतम भ्0 परसेंट मार्क्स।
-मेरिट लिस्ट में शैक्षणिक ख्0 मार्क्स, इंटरव्यू का दस मार्क्स भी होगा शामिल।
इस प्रकार पूछे जाएंगे क्वेश्चन
-एंट्रेंस एग्जाम में दो-दो घंटे के दो क्वेश्चन पेपर होंगे। ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
-फर्स्ट पेपर में जनरल अवेयरनेस, एकेडमिक एप्टीट्यूट पर आधारित एक-एक नंबर के क्00 क्वेश्चन होंगे।
-सेकेंड पेपर में संबंधित सबजेक्ट व रिसर्च एप्टीट्यूड पर आधारित ख्00 नंबर के क्00 क्वेश्चन होंगे।
---------------------
रिसर्च में 7म्ब् सीटें खाली
काशी विद्यापीठ व उससे एफिलिएटेड कॉलेजेज में विभिन्न सब्जेक्ट्स में टोटल 7म्ब् सीटें खाली हैं। इसमें विद्यापीठ में भ्फ्ब् तथा एफिलिएटेड कॉलेजेज में ख्फ्0 सीटें शामिल हैं। इसकी संख्या घट-बढ़ भी सकती है।
इनमें कितनी सीट
विद्यापीठ से एफिलिएटेड कॉलेजेज में हिंदी में फ्8, संस्कृत में आठ, इकोनॉमिक्स व पॉलिटिकल साइंस में क्म्, समाजशास्त्र में क्8, वाणिज्य/प्रबंधशास्त्र में फ्ख्, भूगोल में छह, रसायन विज्ञान में क्8, भौतिक विज्ञान में क्ख्, मैथ में आठ, प्राणी विज्ञान में क्ख्, वनस्पति विज्ञान में ख्ब्, होम साइंस में चार, कृषि-आनुवांशिक एवं पादप प्रजनन में दस, कृषि अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी में छह सीटें खाली हैं।