वाराणसी (ब्यूरो)प्रयागराज, हरिद्वार और नासिक में कुंभ से सभी परिचित हंै, लेकिन काशी में भी कुंभ की शुरुआत हो गई हैशनिवार से गंगा पुष्करम कुंभ का शुभारंभ हो रहा हैइसमें करीब दो लाख तेलुगू भाषी जन समुदाय शामिल होगाकाशी-तमिल संगमम के बाद यह दूसरा बड़ा आयोजन है, जिससे उत्तर और दक्षिण भारतीयों के संबंधों में मजबूती आएगीमेहमानों के स्वागत के लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 22 अप्रैल से 3 मई तक चलने वाले कुंभ में तेलंगाना व आंध्र प्रदेश से श्रद्धालु वाराणसी आएंगेग्रह-गोचरों के विशेष संयोजन से 12 साल बाद काशी में गंगा पुष्करम कुंभ हो रहा हैश्रद्धालु काशी में पितरों का तर्पण, स्नान, श्री काशी विश्वनाथ व अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगेइसी कड़ी में 29 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी गंगा पुष्करम कुम्भ को वर्चुअली संबोधित करेंगे

पिंडदान का विशेष महत्व

इस खास समय में पुष्कर, गंगा नदी में वास करने से गंगा स्नान, पितरों का तर्पण एवं पिंडदान का विशेष महत्व होता हैमध्यान्ह 12 बजे पुष्कर गंगा नदी में वास करते हैंअस्सी स्थित छोटा नागपुर बगीचे में गंगा पुष्कर महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया है, जो 25 अप्रैल तक चलेगाश्री काशी तेलुगू समिति के सचिव वीवी सुंदर शत्रि ने बताया कि श्रद्धालुओं को काशी लाने के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही हैकाशी में दक्षिण भारत से सम्बंधित बहुत से मठ, मंदिर, धर्मशाला और आश्रम हैं, जहां तीर्थ यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की गई हैशासन की ओर से श्रद्धालुओं के रुकने से लेकर उनकी सुरक्षा आदि का विशेष प्रबंध किया गया है। 2011 में भी काशी में गंगा पुष्करम कुम्भ का आयोजन हुआ था

जगह-जगह तैनात रहेंगे वालंटियर

श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए शहर को चार जोन में बांटा गया हैसफाई और सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 400 कर्मचारियों को लगाया गया हैपर्यटन विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन मंदिर जाने वाले प्रमुख चौराहों समेत कई जगह हेल्प डेस्क बनाया जाएगायहां पर्यटन विभाग के कर्मचारी के साथ तेलुगू भाषा जानने वाले वालंटियर रहेंगेश्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में भी तेलुगू भाषा के वालेंटियर रहेंगेदिव्यांगजनों और वृद्धों के लिए अतिरिक्त व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगीघाटों, रास्तों और अन्य स्थानों पर इंग्लिश और तेलुगू भाषा में साइनेज भी लगाए जाएंगेइससे श्रद्धालुओं को भाषाई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा

नाविक भी होंगे सुरक्षा उपकरणों से लैस

अधिकतर घाटों पर चेंजिंग रूम भी बनाए गये हैंसाथ ही गंगा में सुरक्षित स्नान के लिए बैरिकेडिंग की गई हैनाविक भी सुरक्षा उपकरणों से लैस रहेंगेइसके अलावा रेलवे स्टेशन और पार्किंग स्थलों से सिटी बसों का संचालन भी किया जाएगागंगा पुष्करम कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे मेडिकल टीम को मुस्तैद रहने के लिए निर्देश दिया गया हैइसके अलावा श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सरकारी स्कूलों, आश्रम, होटलों को चिह्नित किया गया हैसाथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी के जरिए निगरानी भी की व्यवस्था की जाएगी.