वाराणसी (ब्यूरो)जैतपुरा की गोपाल बाग कालोनी में दर्दनाक मामला सामने आया हैएकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे युवक ने लूम संचालक के घर काम करने वाली युवती सोनम को दूसरे लड़के के साथ देखा तो उसकी हत्या कर शव सीवर के चेंबर में छिपा दियापुलिस के अनुसार उसकी गला दबाकर हत्या की गई हैइस मामले में वहीं काम करने वाले युवक रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैउसने हत्या की बात कबूल की हैमूल रूप से मीरजापुर के नागरपुर सादीबाघ निवासी धर्मेंद्र कुमार जैतपुरा थाना क्षेत्र के डिगिया इलाके में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता हैवह ठेले पर सब्जी बेचता हैपरिवार में तीन बेटे शुभम, सत्यम व सुंदरम हैंबेटी सोनम (20) अपनी मां सुनीता के साथ गोपाल बाग कालोनी निवासी लूम संचालक ज्ञानचंद सोनकर के घर झाड़ू-पोछा और बर्तन धोने का काम करती थीसोनम हर रोज अपनी मां सुनीता के साथ काम करने जाती थीशनिवार को मां घर के कामों में उलझी तो वह अकेली ही चली गईसुबह आठ बजे वह लूम संचालक के घर पहुंचीथोड़ी देर बाद उसकी मां सुनीता भी पहुंची तो लूम संचालक की बहू ने उसे बताया कि उसकी बेटी की हत्या हो गई हैउसने तत्काल इसकी सूचना धर्मेंद्र व अन्य लोगों को दीथोड़ी ही देर में भारी भीड़ ज्ञानचंद के घर पर जमा हो गईसूचना पर मिलने जैतपुरा थाना प्रभारी मथुरा राय ने शव को कब्जे में लियाडीसीपी काशी आरएस गौतम, एसीपी चेतगंज श्रुति श्रीवास्तव व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की

चार फीट गहरा व ढाई फीट चौड़ा है चेंबर

ज्ञानचंद ने घर के निचले हिस्से में सीवर का चेंबर बनवाया हैचार फीट गहरे व ढाई फीट चौड़े इसी चेंबर में सोनम की लाश पड़ी थीउसकी हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि बड़ी मुश्किल से इतनी जगह पर उसे रखा गया होगा बदन पर मौजूद कपड़े कुछ जगहों से फटे थे लेकिन कहीं और चोट नजर नहीं आ रही थी

युवती को परेशान करता था रिजवान

सुनीता ने वहीं काम करने वाले राजापुर निवासी रिजवान पर गंभीर आरोप लगाएपुलिस को बताया कि वह सोनम को कई दिनों से परेशान करता थाइसका विरोध भी किया गया लेकिन वह नहीं मानापुलिस ने रिजवान को पकड़कर पूछताछ कीउसने बताया कि वह सोनम से प्यार करता थाउसे दूसरे लड़के के साथ देखा थायह बात उसे नागवार गुजरी और उसकी हत्या कर दी

स्वजन ने किया चक्का जाम

सोनम के स्वजन उसकी हत्या में लूम संचालक के परिवार वालों के शामिल होने के आरोप लगा रहे हैंउनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जैतपुरा थाने के सामने चक्का जाम कर दियामौके पर मौजूद एसीपी चेतगंज व जैतपुरा थाना प्रभारी ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करायापुलिस लूम संचालक के स्वजन के घटना में शामिल होने से इन्कार कर रही है.

वीडियो फुटेज में नजर आया आरोपित

पुलिस ने लूम संचालक ज्ञानचंद के घर में लगे कैमरों के फुटेज की जांच कीइसमें सोनम घर में दाखिल होते नजर आ रही हैइसके पीछे ही रिजवान आता दिखा रहा हैवह सोनम को पकड़कर जबरन मकान के पीछे के हिस्से में मौजूद गलियारे की तरफ ले जाता हैइसी तरफ वह चेंबर है जिसमें सोनम की लाश मिलीपुलिस की मानें तो रिजवान ने ही हत्या के बाद लूम संचालक के स्वजन व आसपास के लोगों को हत्या की जानकारी दीवह मौके पर ही मौजूद रहा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.