वाराणसी (ब्यूरो)लोकसभा चुनाव के अनाउंसमेंट के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर आ गया हैहर एक ब्लैक मनी के ट्रांजेक्शन पर नजर रखने के लिए आईटी की स्पेशल विंग तैयार है, जो बनारस समेत 22 जिलों पर नजर रखेगीचुनाव में कहां कितना राशि लेकर जा रहे हैं, इसकी डिटेल डिपार्टमेंट को देनी होगीन देने पर आपकी रकम डिपार्टमेंट जब्त कर लेगाआईटी की स्पेशल विंग बनारस समेत 22 जिलों पर नजर रखेगी

एक-एक पाई के खर्च पर नजर

लोकसभा चुनाव में आय से अधिक रुपए खर्च किए तो इनकम टैक्स की नजर से नहीं बच पाएंगेबैंकों से कितना कैश निकाल रहे हैं या फिर कहां लेकर जा रहे हैंपकड़े जाने पर सबकुछ बताना होगाखर्चों पर नजर रखने के लिए आईटी ने रेलवे, होटल, एयरपोर्ट और बैंकों को इंफार्म कर दिया है

ब्लैक मनी पर नजर

चुनाव आयोग के निर्देश पर संवेदनशील जिलों की लिस्ट बनाई गई हैजिलास्तरीय विंग में 4 अफसर रहेंगेचुनाव के दौरान 50 हजार रुपए से कम नकदी साथ लेकर चलने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। 50,000 से अधिक नकदी साथ लेकर चलने पर 3 दस्तावेज साथ रखने होंगेकैश का सोर्स न होने पर राशि को जब्त कर लिया जाएगाचुनाव के दौरान कितने नए खाते खुले हैंइस पर भी नजर रखने को कहा गया है.

डिपार्टमेंट ने बढ़ाई चौकसी

आईटी के एडिशनल डायरेक्टर (इंवेस्टिगेशन) और नोडल अधिकारी अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया, चुनाव की घोषणा के साथ ही आयकर विभाग ने भी ब्लैक मनी को लेकर अपनी चौकसी बढ़ा दी हैचुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए खर्च होने वाली रकम में ब्लैक मनी का अहम रोल होता हैपूर्वांचल के कई जिले संवेदनशील माने जाते रहे हैं

एयरपोर्ट, रेलवे और होटलों पर नजर

ब्लैक मनी का फ्लो रोकने के लिए विभाग रेलवे और एयरपोर्ट पर विशेष नजर रहेगीआने-जाने वाले पर नजर रहेगीपुलिस जांच में जो भी कैश पकड़ा जाएगाउसकी सूचना विभाग को दी जाएगीआयकर विभाग पकड़े गए कैश के सोर्स के बारे में पता करेगाकैश से संबंधित दस्तावेज मिलने पर कैश को छोड़ा जाएगा

इन जिलों की निगरानी

गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संतकबीर नगर और अंबेडकर नगर

चुनाव के दौरान जो भी कैश लेकर चले, उससे संबंधित दस्तावेज अपने पास जरूर रखें, ताकि पकड़े जाने पर उसका ब्यौरा दे सकें.

अतुल कुमार पाण्डेय, एडिशनल डायरेक्टर (इंवेस्टिगेशन) आईटी

ये जरूरी जस्तावेज

1. पहचान पत्र : कैश लेकर जा रहे व्यक्ति का पहचान पत्र और धन के लेनदेन से संबंधित कागजात.

2. कैश विड्राल का प्रूफ: बैंक निकासी की पर्ची या मैसेजताकि ये साबित हो सके कि कैश कहां से आ रहा है.

3. यूज का प्रूफ : पैसा जहां भेजा जा रहा है, उसका प्रमाणताकि ये साबित हो सके कि ये कैश किसे दिया जाएगा