वाराणसी (ब्यूरो)प्रदेश की योगी सरकार जी-20 देशों के मेहमानों के स्वागत के लिए काशी की परंपरा के अनुरूप तैयारी में जुटी है, जिससे बनारस की भव्य तस्वीर दुनिया देख सकेजी-20 सम्मेलन के मेहमानों के आने जाने वाले रास्तों को अलग अलग तरह से सजाया संवारा जा रहा हैवाराणसी के कुछ खास रास्तों को खास कलर स्कीम में किया जा रहा हैकरीब 30 किलोमीटर के रास्ते में आने वाले दुकान और घरों में एकरूपता लाने के लिए उनको खास रंगो से रंगा गया है

मार्गो में एकरूपता

वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने जानकारी दी कि ताज होटल से मेहमानो के कार्यक्रम स्थलों और काशी दर्शन के लिए आने-जाने वाले मार्गो में एकरूपता लाने के लिए सड़क के दोनों तरफ के घरों और दुकानों को सफेद और क्रीम कलर में रंगा गया है। 30 किलोमीटर के रुट में लगभग 2000 स्ट्रक्चर को रंगा गया है, जिसमें ताज होटल से सारनाथ, नामोघाट, टीएफसी, एयरपोर्ट, कैंटोमेंट, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मैदागिन आदि मार्गो में पडऩे वाले घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैंवाराणसी में जी-20 सम्मेलन की 6 बैठक प्रस्तावित हैंइसकी पहली एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होनी है.