वाराणसी (ब्यूरो)2024 का पहला दिन बाबा विश्वनाथ का दरबार सावन के पहले सोमवार की तरह नजर आएगापरिसर में गंगद्वार से लेकर बाबा दरबार तक रेड कार्पेट ही नजर आएंगेस्टील की बैरिकेडिंग से परिसर में जिगजैग सिस्टम के साथ ही बाहर गोदौलिया से लेकर मैदागिन तक सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही हैयह सब नए साल के पहले दिन उमडऩे वाली लाखों की भीड़ को देखते हुए किया जा रहा है। 2023 के पहले दिन बाबा के दरबार में 12 लाख भक्तों ने हाजिरी लगाई थीइस बार भी इससे अधिक भक्त आने की उम्मीद हैन्यू ईयर को लेकर बाबा दरबार में मंथन होने लगा है

सभी को बाबा देंगे दर्शन

नए साल के पहले दिन बाबा सभी को दर्शन देंगेपिछले साल की तरह इस बार भी भक्त बाबा का झांकी दर्शन ही करेंगेमंदिर के अधिकारियों की मानें तो स्पर्श दर्शन में थोड़ा समय लगता है, क्योंकि भक्त गर्भगृह में प्रवेश करते हैं और जल, प्रसाद आदि चढ़ाते हैंकई भक्त ऐसे रहते हैं जो शिवलिंग को स्पर्श करने के बाद वही पर हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैंइसके चलते पीछे वाले भक्त दर्शन नहीं कर पाते और गर्भगृह में ही भीड़ लग जाती है.

ललिताघाट पर इंतजाम

नए साल के दिन भक्तों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ललिता घाट के पास भी सेवादारों को तैनात किया जाएगा। 100 से अधिक सेवादार भक्तों की देखरेख करेंगेइसके अलावा मंदिर में खोया-पाया काउंटर भी लगाया जाएगाललिताघाट से लेकर पूरे मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किया जाएगासाल के पहले दिन मंदिर से लेकर पूरे क्षेत्र में सावन में जिस तरह व्यवस्था की जाती है उसी तरह से मंदिर में व्यवस्था की जाएगी

नो ह्विकल जोन

नए साल को देखते हुए गोदौलिया से लेकर मैदागिन तक नो ह्विकल जोन बनाए जाएंगेमंदिर के प्रवेश व निकास द्वार पर सुरक्षा ड्यूटी बढ़ाई जाएगी। 31 दिसंबर की रात से गादौलिया से मैदागिन, जंगमबाड़ी और रामापुरा चौराहे से किसी भी तरह के वाहन मंदिर की ओर नहीं जाएंगेकेवल पैदल लोगों का आवागमन होगाकाशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि मैदागिन, जंगमबाड़ी और रामापुरा चौराहे पर बैरियर लगाए जाएंगेइन तीनों मार्गों पर और दशाश्वमेध घाट जाने वाले रास्तों पर दर्शनार्थियों के लिए अलग से कतारें लगेंगीबैरिकेडिंग की व्यवस्था कराई जाएगीधाम के गेट नंबर चार से गोदौलिया तक, गोदौलिया से दशाश्वमेध तक, गोदौलिया से गिरजाघार रोड तक और गोदौलिया से मैदागिन कतार के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी.

जिस तरह सावन में भक्तों के लिए विशेष तैयारी की जाती है, उसी तरह साल के पहले दिन भी तैयारी की जाएगीसभी के दर्शन के लिए झांकी दर्शन की ही व्यवस्था की जाएगी.

शंभूशरण, एसडीएम, श्री काशी विश्वनाथ धाम

साल के पहले दिन मंदिर से लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किया जाएगादो पहिया वाहन भी नहीं चलेंगेचौराहे के पास बैरिकेडिंग की जाएगी.

आरएस गौतम, डीसीपी, काशी जोन