वाराणसी (ब्यूरो)। अब विश्वनाथ धाम क्षेत्र की फैसिलिटीज पहले से छह गुना और बढऩे जा रही है। न्यू ईयर पर भक्त बाबा का दर्शन करने आएंगे तो उन्हें नई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ये सुविधाएं उन्हें जंगमबाड़ी मठ से लेकर मैदागिन चौराहे तक मिलेंगी। भक्तों को अब मार्ग में ई-रिक्शा के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा। गोल्फ कार्ट वाहन चलाने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनेगा। वॉच टॉवर, ह्वील चेयर, बैरियर, स्थायी पिकेट प्वाइंट की भी सुविधाएं मिलेंगी.
चार गोल्फ कार्ट वाहन
भक्तों की सुविधा के लिए गौदोलिया से मैदागिन तक चार गोल्फ कार्ट वाहन चलाए जा रहे हैं। इन वाहनों को चार्ज करने के लिए दशाश्वमेध क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन बनने जा रहे हैं। स्टेशन बन जाने के बाद गोल्फ कार्ट वाहन को चार्जिंग के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, पास में ही बने स्टेशन पर चार्ज हो जाएंगे। इससे भक्तों को सहूलियत मिलेगी।
टोटो का जाल खत्म
गिरिजाघर चौराहा हो या फिर गोदौलिया या फिर जंगमबाड़ी मठ का क्षेत्र हमेशा टोटो की भीड़ से पटा रहता है। इससे विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों को जाम से जद्दोजहद करते हुए आना पड़ता था। बेतरतीब खड़े टोटो से आए दिन दर्शनार्थी चोटिल हो जाते थे। जंगमबाड़ी मठ के पास से पुलिस ने ई-रिक्शा के जमावड़ा को हटा दिया है। इससे गोदौलिया चौराहे पर भी ई रिक्शा का जाम नहीं लग रहा है.
वॉच टावर बनेंगे
विश्वनाथ धाम की सुरक्षा और पुख्ता करने के लिए जल्द ही वॉच टावर बनाएं जाएंगे। धाम के आसपास जगह की तलाश शुरू हो गयी है। इससे धाम पर भी नजर रखी जाएगी। बैरियर और स्थायी पिकेट के लिए भी जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए उच्चाधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है। इसके अलावा विश्वनाथ धाम के बाहर एक किलोमीटर तक सभी गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी.
अक्सर होती छिनैती
बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए भक्तों के साथ विश्वनाथ धाम के बाहर अक्सर छिनैती की घटना होती है। किसी को पर्स चोरी हो जाता है तो किसी का चैन। इसको देखते हुए एक किलोमीटर के दायरे में गलियों में कैमरा लगाने की तैयारी की जा रही है ताकि अवांछनीय तत्व चिह्नित हो सके। उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके।
और भव्य होगा धाम
इन छह सुविधाएं जब पूरी तरह से लागू हो जाएंगी तो विश्वनाथ और भी भव्य हो जाएगा। बेफिक्र होकर बाबा के गण काशीपुराधिपति का दर्शन करेंगे। इन सभी सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए विभाग के अधिकारी तैयारी कर चुके है।
गोल्फ कार्ट वाहन के लिए दशाश्वमेध क्षेत्र में जल्द ही चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। यही नहीं धाम के पास कई और सुविधाएं डेवलप की जाएंगी.
अशोक तिवारी, मेयर