-काशी विद्यापीठ से संबद्ध कॉलेजेज अब तक नहीं उपलब्ध करा सके टीचर्स का डेटा

-विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने थमाया पत्र, मान्यता समाप्त की दी चेतावनी

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से एफिलिएटेड कॉलेजेज में टीचर्स की नियुक्ति की डेट, अनुमोदन पत्र की अटेस्टेड फोटो कापी कॉलेज विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन को अब तक अवेलेबल नहीं करा सके हैं। इस पर यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इन कॉलेजेज को पत्र भेजा है। यदि फ्0 जून तक विवरण नहीं अवेलेबल कराये तो मान्यता समाप्त करने तक की चेतावनी दी गई है। कुछ टीचर्स पर कई संस्थाओं से जुड़े रहने का ब्लेम है। इतना ही नहीं इनका अनुमोदन भी दो-दो संस्थाओं से है। जबकि मौके पर कोई और पढ़ा रहा है।

तो कार्य होगा अवरुद्ध

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने संबंद्ध सभी कॉलेजेज में नियुक्त प्राचार्य, विभागाध्यक्ष व प्रवक्ताओं का अनुमोदन व नियुक्ति पत्र की अटेस्टेड फोटो कापी मांगी है। इतना ही नहीं कॉलेजेज से प्राचार्य व टीचर्स का सामूहिक फोटोग्राफ नाम के साथ भी मांगा गया है। एक जुलाई से पहले सूचनाएं व डिटेल उपलब्ध न कराने पर समस्त कार्य अवरूद्ध करने की भी चेतावनी दी गई है। बता दें कि आठ जून को ही सेशन ख्0क्म्-क्7 के लिए निर्धारित पठन-पाठन की समय सारिणी भी देने को कहा गया था।

विद्यापीठ से संबद्ध कॉलेजेज अपने टीचर्स का विवरण उपलब्ध कराने में हीलाहवाली कर रहे हैं। ऐसे में इनको दोबारा पत्र भेजा गया है। उनकी मान्यता समाप्त करने तक की चेतावनी दी गई है।

ओम प्रकाश

रजिस्ट्रार, काशी विद्यापीठ