वाराणसी (ब्यूरो)। काशी-तमिल संगमम खेल महोत्सव में चौथे दिन बीएचयू-आइआइटी के मैदान में क्रिकेट की पिच सजी। यूपी और तमिलनाडु के बीच हुए 20-20 मैत्री क्रिकेट मैच में यूपी ने तमिलनाडु की टीम को 55 रन से हरा दिया। रविवार को मैच का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। उनका उत्साह बढ़ाते हुए खुद बल्ला संभाला और शानदार लंबे शाट््स लगाए। उन्होंने गेंदबाजी भी की। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि काशी-तमिल संगमम् का आयोजन Óएक भारत श्रेष्ठ भारतÓ की संकल्पना को बल देता है। कला-संस्कृति-साहित्य में काशी और तमिलनाडु का मेल हजारों वर्ष पुराना है। महोत्सव के जरिये उसको फिर जीवंत किया गया है। 30 दिन के संगमम् में आठ दिन खेलों के लिए देना यह दर्शाता है कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए खेल कितने महत्वपूर्ण हैं.
क्रिकेट मैच में यूपी विजयी
टास जीतकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। हर्ष त्यागी ने सर्वाधिक 82 रनों का योगदान किया। जीत के लिए 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई। रोमांचक मैच यूपी की टीम ने 55 रनों से जीत लिया। ग्राउंड में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल। मुरुगन ने भी यूपी और तमिलनाडु के खिलाडिय़ों से संवाद किया। इस अवसर पर काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। सुधीर कुमार जैन, पद्मश्री चमू कृष्ण शास्त्री, संगमम् के नोडल अधिकारी प्रो। हरीश चंद्र राठौर, प्रो। सुधीर, डा। बाला लखेंद्र, प्रो। अभिमन्यु ङ्क्षसह, यशवर्धन ङ्क्षसह, प्रो। डीसी राय आदि उपस्थित थे।