वाराणसी (ब्यूरो)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेउन्होंने बिरदोपुर स्थित कैलाश मठ में कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक कीबैठक में बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के उत्थान और वैश्विक मंच पर मानवता के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रहीउन्होंने बीते नौ साल में देश-प्रदेश सहित काशी में हुए बदलावों की चर्चा करते हुए कहा कि काशी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया में वैश्विक लीडर के रूप में मान्यता मिली हैआज प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व की देन है कि भारत के बढ़ते प्रभाव को पूरी दुनिया स्वीकार रही है और किसी भी संकट के समय भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही हैवैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका जैसे शक्ति संपन्न देश के राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री का आटोग्राफ मांग रहे हैंआस्ट्रेलिया जैसा समृद्ध देश हमारे प्रधानमंत्री को बॉस कहकर संबोधित कर रहे हैंकोई राष्ट्राध्यक्ष प्रोटोकोल तोड़कर पांव छू रहा है तो कोई सेल्फी ले रहा है.

काशी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र

सीएम योगी ने कहा कि देश की संसद में पीएम मोदी काशी का प्रतिनिधित्व करते हैंयही कारण है कि काशी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र हैसीएम योगी ने कहा कि जी-20 की सबसे ज्यादा बैठकें यहां हो रही हैंइसके लिए पूरी काशी जगमगा रही हैपीएम मोदी ने काशी को पुनप्र्रतिष्ठा और पहचान दी हैयही नहीं पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यूपी आज बीमारू राज्य से ऊपर उठ चुका हैउत्तर प्रदेश विकास, सुरक्षा और सुशासन का एक मानक बना है.

प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन

सीएम योगी कहा कि आज हाईवे हो या वाटर-वे, रेलवे हो या एयरपोर्ट कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां विकास कार्य अपने तीव्रतम गति से नहीं चल रहा होप्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा हैकाशी की जनता और यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के सुगम यातायात के लिए रोप-वे का निर्माण किया जा रहा हैकाशी अपने आप में विकास का एक नया रोल मॉडल बन रहा हैउन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर सरकार की इन ऐतिहासिक उपलब्धियों की चर्चा करनी है और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन-कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना है.

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण

उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के स्वर्णिम कार्यकाल के नौ वर्ष पूर्ण होने पर सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूंबैठक खत्म होने के बाद सीएम का काफिला सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, महापौर अशोक तिवारी, महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद महाराज, स्वामी अनंतानंद महाराज, मंत्रीगण-अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल, डॉदयाशंकर मिश्र दयालु व अन्य मौजूद रहे.