वाराणसी (ब्यूरो)सावन महीने में श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन की विशेष मान्यता हैयही वजह है कि विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाने की होड़ मची हैसाथ ही देश के कोने-कोने से शिवभक्त काशी आने का प्रोग्राम भी बना रहे हैंऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर हैअब उन्हें कहीं भटकने की जरूरत नहीं हैश्री काशी विश्वनाथ धाम में ही बाबा के दर्शन-पूजन के साथ रहने, खाने, गंगा आरती, सारनाथ समेत पूरा बनारस घूमने और एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टैंड से पिक और ड्राप की व्यवस्था उपलब्ध हैगंगा में सैर के लिए नाव, बजड़ा और क्रूज भी मिलेगासाथ ही प्रयागराज, विंध्याचल और सीतामढ़ी के भ्रमण की सुविधा मिलेगीबता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने डेढ़ साल पहले नव्य-भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम देश को समर्पित किया थालोकार्पण के बाद धाम की भव्यता और नवीनता को देखने के लिए रिकार्ड भीड़ उमड़ी थीजैसे-जैसे समय का चक्र आगे बढ़ रहा है, उसी रफ्तार से सुविधाएं भी जुड़ती जा रही हैं.

दर्शनार्थियों के लिए दो तरह के रूम

मंदिर प्रशासन की ओर से नवनिर्मित श्री भीमाशंकर गेस्ट हाउस भी स्टार्ट हो गया है, जिसमें दर्शनार्थियों के ठहरने की व्यवस्था हैदो तरह के रूम उपलब्ध हैं, जिसमें पहला डीलक्स और दूसरा डॉरमेटरी हैवन नाइट एसी डीलक्स का किराया 4000 और 500 रुपये में डॉरमेटरीडीलक्स रूप में बेड, अटैच बाथरूम, रनिंग गर्म व ठंडा पानी, 42 इंच टीवी, काफी-चाय मेकर, लॉकर सेफ उपलब्ध रहेगाइसी तरह डॉरमेटरी में टीवी, कॉमन बाथरूम, आलमारी की सुविधा रहेगीगेस्ट हाउस में दर्शनार्थियों को थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही.

खाना व शॉपिंग साथ-साथ

धाम परिसर में फूड कोर्ट भी है, जहां उचित दर पर बिना प्याज और लेहसून का शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगाव्रत के आइटम भी उपलब्ध हैइसके अलावा धाम के अंदर दुकानें भी हैं, जहां शॉपिंग की जा सकती हैदुकानों पर महिलाओं के लिए साड़ी से लेकर श्रृंगार के हर सामान उपलब्ध हैपूजा-सामग्री भी मिलती है.

गंगा आरती के साथ काशी भ्रमण

गेस्ट हाउस में स्टे करने वाले श्रद्धालुओं की डिमांड पर नौका विहार के साथ सुबह-शाम गंगा आरती भी कराई जाएगीइसके लिए कम से आठ लोगों का ग्रुप होना चाहिएग्रुप से तीन हजार रुपये लिया जाएगायानी प्रति यात्री 375 रुपये पड़ेगाडिमांड पर ही श्रद्धालुओं को काशी भ्रमण भी कराया जाएगा, जिसमें सारनाथ, बीएचयू, नमो घाट आदि फेसम प्लेस शामिल हैंसाथ ही प्रयागराज स्थित संगम स्नान, विंध्यासिनी धाम और सीतामढ़ी का सैर कराया जाएगाइसके लिए श्रद्धालुओं को अतिरिक्त पैसा देना होगा.

पिक और ड्राप की सुविधा

गेस्ट हाउस में रुकने वाले श्रद्धालुओं के लिए पिक और ड्राप की सुविधा भी उपलब्ध हैइसके लिए बुकिंग के दौरान जानकारी देनी जरूरी हैपिक और ड्राप की सुविधा बाबतपुर एयरपोर्ट, कैंट रेलवे स्टेशन, बनारस रेलवे स्टेशन, कैंट रोडवेज बस अड्डा तक मिलेगीइसके लिए भी अतिरिक्त चार्ज देना होगा, जो टूर पैकेज के अनुसार तय होगा.

काशी में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना ही टूरिज्म डिपार्टमेंट का लक्ष्य हैमंदिर की प्रशासन के सहयोग से श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेस्ट हाउस में ठहरने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के साथ रहने, खाने, घूमने और गंगा आरती की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैंइन सुविधाओं का उचित दर है.

ए कृष्ण मोहन, सदस्य, नेशनल टूरिज्म एडवाइजरी काउंसिल

एक नजर में सुविधाएं

-सुपर डीलक्स रूम 4000 रुपये

-डॉरमेटरी बेड 500 रुपये

-आठ श्रद्धालुओं के लिए गंगा आरती 3000

-एयरपोर्ट, रेलवे, बस स्टैंड से पिक और ड्राप

-गंगा में सैर के लिए नाव, बजड़ा और क्रूज

-सारनाथ, प्रयागराज, विंध्याचल और सीतामढ़ी का भ्रमण

एक क्लिक पर मिलेगी वाराणसी के इतिहास व भूगोल की जानकारी

स्मार्ट सिटी काशी के नाम पर एक वेबसाइट बना रही हैइसमें आपको काशी की विकास यात्रा देखने को मिलेगीएक क्लिक करते हुए वाराणसी के इतिहास व भूगोल आपके सामने होगाइसमें भूत-भविष्य व वर्तमान तीनों देखने को मिलेगाइसके अलावा काशी की संस्कृति, मार्केट, बाजार, शाङ्क्षपग माल, ऐतिहासिक इमारतें की फोटो, गूगल मैप भी अपलोड होगायही नहीं, वाराणसी में होटल, लाज, धर्मशालाओं की सूची फोन नंबर, कमरों की संख्या, किराया, लोकेशन सहित अन्य जानकारी भी मिलेगीदेश विदेश के काशी आने के लिए हवाई मार्ग, सड़क, रेलवे व जल मार्ग का विस्तृत विवरण भी अपलोड किया जाएगा

विभूतियों को समझने का मौका

इस वेबसाइट में काशी की महान विभूतियों में संत कबीर दास, रानी लक्ष्मीबाई, पंमदन मोहन मानवीय, आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी, भारतेंदु हरिश्चंद्र, जयशंकर प्रसाद, प्रेमचंद, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, आचार्य रामचंद्र शुक्ल जैसी शाख्सियत को भी देखने व समझने का मौका मिलेगाबीएचयू, काशी विद्यापीठ, संस्कृत विश्वविद्यालय की झलक भी देखने को मिलेगीकाशी की वेबसाइट देश-विदेशी पर्यटकों के अलावा शोधार्थियों के लिए भी उपयोगी बनाया जाएगा.