वाराणसी (ब्यूरो)'अब तो मैं यहीं का हो गया हूंमां गंगा ने मुझे गोद ले लिया हैकाशीवासियों का मुझ पर असीम स्नेह हैबनारस के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि उन्होंने तो सिर्फ एमपी नहीं, बल्कि तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री भी चुना हैयह शब्द पीएम नरेंद्र मोदी के हैंवह मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेसबसे पहले राजातालाब के मेहंदीगंज में किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित कियासम्मेलन में बटन दबाकर किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को किसानों के खाते में ट्रांसफर कियासाथ ही देशभर से आईं कृषि दीदियों को भी पीएम ने प्रमाणपत्र वितरित किया

आपका विश्वास मेरी पूंजी

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने काशी की जनता का आभार जताते हुए कहा, आपका आभारी हूं, आपका ऋणी हूंइस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो वाकई अभूतपूर्व हैइस चुनाव ने एक नया इतिहास रचा हैदुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करेऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था और अब आपने ये सौभाग्य अपने सेवक मोदी को दियाभारत जैसे देश में जहां युवा आकांक्षा इतनी बड़ी है, जहां जनता के इतने सपने हैं, वहां लोग अगर किसी सरकार को 10 साल के काम के बाद फिर सेवा का अवसर देते हैं तो यह बहुत बड़ी विजय है.

सम्मेलन की खास बातें

बटन दबाकर किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को किसानों के खाते में किया ट्रांसफर, 20 हजार करोड़ की राशि जारी पीएम किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर स्कीम बन चुकी हैसपना है कि दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर भारत का कोई न कोई खाद्यान्न या फूड प्रोडक्ट होना ही चाहिए। 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में पहुंची.