वाराणसी (ब्यूरो)। जॉब को लेकर यूथ किसने अवेयर हो गए हैं यह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कैंपस में मेगा जॉब फेस्ट में देखने को मिला। हर हाथ में फाइल लिए और नौकरी की तलाश में सैकड़ों छात्रों पहुंचे थे। कोई एयरलाइंस में जाना चाहता था कोई बैंकिंग सेक्टर। यहीं नहीं गल्र्स भी इसमें पीछे नहीं रहीं। उनकी तो पहली पसंद थी कि एयरलाइंस और बैंकिंग सेक्टर में जॉब मिले। फिलहाल कैंपस में कई स्टूडेंटस को जॉब का ऑफर मिला तो उनके खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। दो दिन चले मेगा जॉब फेस्ट में 1248 छात्रों का चयन हुआ.
कॅरियर बनाना पहली प्राथमिकता
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कैंपन में दो दिन से चल रहे मेगा जॉब फेस्ट में रविवार को भी शहर समेत पूर्वांचल के कई जिलों स्टूडेंटस पहुंचे थे। इनमें सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स कालेज गोइंग वाले ज्यादा थे जिनका सपना था लर्निंग विथ अर्निंग। यानि पढ़ाई के साथ अगर जॉब मिल जाए तो कमाई भी हो जाएगा.
सुबह से ही फाइल लेकर पहुंचे
कैंपस में जॉब के लिए इंटरव्यू शुरू होने से पहले ही ज्यादातर छात्र अपना बायोडाटा लिए पहुंचे थे और इंतजार कर रहे थे कि कब इंटरव्यू शुरू हो और मुझे बुलाया जाए। जॉब को लेकर छात्रों का उत्साह देखने ही लायक था। भीषण गर्मी में प्यास, भूख सब भुलाकर सिर्फ नौकरी मिल जाए इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करते रहे.
साढ़े छह लाख तक का पैकेज
दो दिन तक चलने वाले इस मेगा जॉब फेस्ट में टोटल 1248 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिसमें हाईएस्ट पैकेज 650000 रु। का रहा जिसको हाइक एजुकेशन ने प्रदान किया। रविवार को शाम तक 3500 छात्र इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे। इंटरव्यू में जो छात्र पास हुए है इनमें से कई को बाद में ऑफर दिया जाएगा। मेगा जॉब फेस्ट में पहले दिन 648 प्रतिभागियों को नौकरी मिली थी। सभी को रविवार को कॉल कर बुलाया गया और उन्हें ऑफर लेटर दिया गया। आफर लेटर पाकर सारे छात्र चहक उठे.
छात्रों को प्रदान किया जॉब लेटर
काशी विद्यापीठ मं आयोजित कार्यक्रम में सिक्किम के गर्वनर लक्ष्मण आचार्य ने जॉब में सेलेक्ट छात्रों को जॉब लेटर प्रदान किया। कहा कि जिए तो देश के लिए जिए और मरे भी तो देश के लिए मरे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने की। इस अवसर पर बंशीधर पांडे, प्रोफेसर अशोक कुमार मिश्रा, कुलसचिव डॉ सुनीता पांडे, आरती विश्वकर्मा, केंपस प्लेसमेंट सेल प्रोफेसर रमन पंत, पीआरओ डॉ नवरत्न सिंह मौजूद थे.
मैं एयरलाइंस सेक्टर में कॅरियर आजमाने के लिए आई थी। अभी इंटरव्यू नहीं हुआ है। न जाने कब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, इंतजार कर रही हूं.
शालिनी जायसवाल, छात्र
एयरलाइंस में मुझे जॉब मिल जाए इसलिए इंटरव्यू देने के लिए आई हूं। इस तरह के जॉब फेयर हर कालेज को लगवाना चाहिए, इससे छात्रों का कॅरियर मजबूत होगा.
इशिमा परवीन, छात्र
बैंकिंग सेंटर में इंटरव्यू देने के लिए आयी हूं। उम्मीद है कि मेरा हो भी जाएगा, क्योंकि मेरा इंटरव्यू ठीक हुआ है.
जान्हवी श्रीवास्तव, स्टूडेंट
मीडिया सेक्टर में जाना चाहूता हूं, यहां पता चला कि पत्रकारिता के क्षेत्र में जॉब दिया जाएगा इसलिए इंटरव्यू के लिए आया हूं.
सौरभ पांडेय, स्टूडेंट