वाराणसी (ब्यूरो)। लोलार्क षष्ठी पर लोलार्क कुंड में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ गजब की उमड़ीकुंड को जाने वाला हर मार्ग श्रद्धालुओं की कतारों से पट गया हैप्रत्येक मार्ग पर करीब डेढ़ किमी लंबी कतार लगी हैंलोलार्क षष्ठी पर सोमवार को होने वाले स्नान का क्रम रविवार आधी रात के बाद लोलार्केश्वर महादेव की आरती के बाद से ही आरंभ हो गया हैसंतान प्राप्ति की कामना लेकर देश के विभिन्न भागों से पहुंचे नि:संतान दंपती कुंड में Óकामना की डुबकीÓ लगा लोलार्केश्वर महादेव व भगवान सूर्य की आराधना कर प्रसाद ग्रहण कर रहे तो वहीं कुंड में अपने वस्त्र, एक फल व एक सब्जी छोड़ आजीवन उनके त्याग का संकल्प ले रहे

कुंड जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग

कुंड को जाने वाले मार्गों को बैरिकेट कर दिया गया हैबैरीकेङ्क्षटग के भीतर रविवार की दोपहर से ही श्रद्धालु कतार में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा में बैठ गए थेभाद्रपद शुक्ल षष्ठी को लोलार्क षष्ठी की मान्यता हैइस दिन भदैनी स्थित लोलार्क कुंड में स्नान कर लोलार्केश्वर महादेव के दर्शन पूजन का विधान हैमान्यता है कि सूर्य देव द्वारा भगवान शंकर की आराधना के बाद इस लोलार्क कुंड और लोलार्केश्वर महादेव मंदिर स्थापना हुई थी

भगवान की सूर्य की कृपा

इस दिन लोलार्क कुंड में स्नान-दान, फल त्याग करने के संकल्प के साथ ही लोलार्केश्वर महादेव का दर्शन करने वाले व्रतियों पर भगवान सूर्य व महादेव की कृपा से बरसती है और उनकी सूनी गोद भर जाती हैकाशी खंड में वर्णन है कि कुंड स्थित मंदिर में माता पार्वती ने शिवङ्क्षलग की पूजा की थी

कर रहे हरिवंश पुराण का वाचन

ख्यात ज्योतिर्विद संगीता गौड़ का कहना है कि ज्योतिषीय ²ष्टि से 12 भाव में से पंचम पुत्र कामना के लिए प्रमुख माना जाता हैकाल पुरुष की पांचवीं राशि ङ्क्षसह का इस भाव पर पूर्ण प्रभाव होता है जिसका स्वामी ग्रहराज भगवान सूर्य को माना गया है इसीलिए सनातन धर्म में पुत्र कामना के लिए भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए उनका व्रत विशेष फलदायी होता हैसूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए हरिवंश पुराण का वाचन या श्रवण किया जाता हैइससे सारे कष्ट दूर हो जाते हैलोलार्क षष्ठी के दिन कुंड में स्नान करने से भी तरह के रोग दूर हो जाते हैयही वजह है कि हजारों लोग कुंड में स्नान करने के लिए आते है