वाराणसी (ब्यूरो)। जौनपुर अलग-अलग स्थानों पर रविवार को सड़क हादसों में वृद्ध व महिला की मौत हो गई। बाइक सवार माता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार चल रहा है।
केराकत के आसमान पट्टी बराई निवासी बांसवारी निवासी 65 वर्षीय नंदलाल गौड़ सुबह साइकिल से अपनी पत्नी दुईजा देवी से मिलने गौरबादशाहपुर के गजना स्थित ससुराल जा रहे थे। थानागद्दी-केराकत मार्ग पर बांसवारी में बीआरसी कार्यालय के सामने पहुंचे थे तो पीछे से तेजगति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर रौंदते हुए केराकत की तरफ निकल गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जेब से मिली डायरी
मौके पर पहुंचे थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी विद्या सागर ङ्क्षसह ने तलाशी ली तो जेब से मिली डायरी पर लिखे नंबर पर संपर्क किए जाने पर शिनाख्त हुई। मौके पर सीओ प्रतिमा वर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र ङ्क्षसह यादव भी आ गए थे। मृत नंदलाल के तीन पुत्र लालमन, गुड्डू व चंदन रोजी-रोटी कमाने के लिए मुंबई रहते हैं। पत्नी दुईजा देवी करीब 20 वर्षों से मायके में ही रहती हैच्। बच्चों ने वहीं भूमि लेकर अलग घर बना रखा है.
अनियंत्रित आटोरिक्शा पलटा
मछलीशहर कोतवाली के कोढ़ा गांव के निकट जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आटोरिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें सवार पंवारा के मड़वा दोदक, नरगहना निवासी सलीम की 58 वर्षीय पत्नी मोमिना बेगम की मौत हो गई। उसी के गांव की विद्यावती घायल हो गईं। मृत मोमिना बेगम दवा लेने मडियाहूं जा रही थीं। विद्यावती को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ ङ्क्षसह ने बताया तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
साढ़ापुर मोड़ के पास हादसा
एक अन्य हादसा वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ङ्क्षसगरामऊ के साढ़ापुर मोड़ के पास हुआ। प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा के पतरा निवासी अवनीश यादव अपनी माता अमरावती देवी को उपचार के लिए सीएचसी बदलापुर ले जा रहे थे। साढ़ापुर मोड़ के पास पीछे से आ रही बोलेरो की टक्कर से बाइक सहित गिरने से मां-बेटा घायल हो गए। दोनों का सीएचसी बदलापुर में उपचार चल रहा है।