वाराणसी (ब्यूरो)जौनपुर अलग-अलग स्थानों पर रविवार को सड़क हादसों में वृद्ध व महिला की मौत हो गईबाइक सवार माता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गएघायलों का उपचार चल रहा है

केराकत के आसमान पट्टी बराई निवासी बांसवारी निवासी 65 वर्षीय नंदलाल गौड़ सुबह साइकिल से अपनी पत्नी दुईजा देवी से मिलने गौरबादशाहपुर के गजना स्थित ससुराल जा रहे थेथानागद्दी-केराकत मार्ग पर बांसवारी में बीआरसी कार्यालय के सामने पहुंचे थे तो पीछे से तेजगति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर रौंदते हुए केराकत की तरफ निकल गयाउनकी मौके पर ही मौत हो गई

जेब से मिली डायरी

मौके पर पहुंचे थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी विद्या सागर ङ्क्षसह ने तलाशी ली तो जेब से मिली डायरी पर लिखे नंबर पर संपर्क किए जाने पर शिनाख्त हुईमौके पर सीओ प्रतिमा वर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र ङ्क्षसह यादव भी आ गए थेमृत नंदलाल के तीन पुत्र लालमन, गुड्डू व चंदन रोजी-रोटी कमाने के लिए मुंबई रहते हैंपत्नी दुईजा देवी करीब 20 वर्षों से मायके में ही रहती हैच्बच्चों ने वहीं भूमि लेकर अलग घर बना रखा है.

अनियंत्रित आटोरिक्शा पलटा

मछलीशहर कोतवाली के कोढ़ा गांव के निकट जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आटोरिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गयाउसमें सवार पंवारा के मड़वा दोदक, नरगहना निवासी सलीम की 58 वर्षीय पत्नी मोमिना बेगम की मौत हो गईउसी के गांव की विद्यावती घायल हो गईंमृत मोमिना बेगम दवा लेने मडियाहूं जा रही थींविद्यावती को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गयाकोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ ङ्क्षसह ने बताया तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

साढ़ापुर मोड़ के पास हादसा

एक अन्य हादसा वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ङ्क्षसगरामऊ के साढ़ापुर मोड़ के पास हुआप्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा के पतरा निवासी अवनीश यादव अपनी माता अमरावती देवी को उपचार के लिए सीएचसी बदलापुर ले जा रहे थेसाढ़ापुर मोड़ के पास पीछे से आ रही बोलेरो की टक्कर से बाइक सहित गिरने से मां-बेटा घायल हो गएदोनों का सीएचसी बदलापुर में उपचार चल रहा है