वाराणसी (ब्यूरो)थानागद्दी, चंदवक क्षेत्र के रतनूपुर बाजार स्थित यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक शाखा के शटर का ताला चटकाकर चोर शनिवार की रात कंप्यूटर, मानीटर व दो ङ्क्षप्रटर उठा ले गएसंयोग से चोर स्ट्रांग रूम का ताला चटकाने में नाकाम रहे, जिससे नकदी सुरक्षित बच गईमौके पर पहुंची पुलिस के वाहन का सायरन सुनकर दो बाइक पर सवार चोर भाग गए.

लोगों की नींद टूटी

उक्त बैंक शाखा बाजार निवासी रामपाल ङ्क्षसह के भवन में हैआधी रात के बाद आंधी आने पर बाजार के कुछ लोगों की नींद टूट गईदेखा बैंक शाखा के बाहर दो बाइक खड़ी थी और अंदर लाइट जल और बुझ रही थीसंदेह होने पर बाजार के किसी व्यक्ति ने मोबाइल से यूपी-112 पर पुलिस व शाखा प्रबंधक रोशन गुप्त को सूचना दीबाजार के लोगों ने बताया कि हौंसला बुलंद चोर अस्त्र-शस्त्र लिए हुए थे.

शोर मचाने पर भी नहीं भागे

बाजार वासियों के जागने व शोर मचाने पर भी भाग नहीं रहे थेपुलिस वाहन के सायरन की आवाज सुनाई पडऩे पर बैंक से चोरी किए गए सामान लेकर निकले और दोनों बाइक पर बैठकर भीतरी गांव की तरफ भाग गएथानाध्यक्ष चंदवक चंदन राय व बैंक प्रबंधक रोशन गुप्त रात में ही मौके पर आ गएबैंक का निरीक्षक करने के बाद शाखा प्रबंधक ने बताया कि कंप्यूटर, मानीटर व दो ङ्क्षप्रटर चोरी हुए हैं

कैश सुरक्षित मिला

स्ट्रांग रूम खोलने पर उसमें रखा कैश सुरक्षित मिलामौके पर लोहे का राड मिला, जिससे स्ट्रांग रूम का लाक चटकाने का चोरों ने प्रयास किया थाचोरों ने सीसीटीवी कैमरा, इन्वर्टर, बिजली व सोलर कनेक्शन के तार काट दिए थेथानाध्यक्ष ने बताया कि शाखा प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैचिह्नित किए जा रहे चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया जाएगा