वाराणसी (ब्यूरो)सिकरारा, रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्शा के फतेहगंज बाजार में रविवार को दोपहर चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयाउसके नीचे दब जाने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि चालक समेत तीन घायल हो गएइनमें से एक अज्ञात युवक की हालत गंभीर बनी हुई हैट्रक चालक का कहना है कि स्टेयङ्क्षरग फेल होने से हादसा हुआ

कटनी जा रहा था चालक

प्रयागराज के सोरांव के उसरहीं गांव निवासी चालक श्याम लाल बिहार के छपरा से चावल लादकर मध्य प्रदेश के कटनी जा रहा थादोपहर करीब दो बजे फतेहगंज बाजार में ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बनी नाली पर चढ़ते हुए पलट गयासड़क किनारे घर जा रहा बढ़ौना निवासी पेशे से मजदूर राज कुमार यादव ट्रक के नीचे दब गयाउसकी मौके पर ही मौत हो गईट्रक चालक व एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक अन्य युवक को मामूली चोट आई

दबे लोगों को बाहर निकाला

दुर्घटना स्थल पर जुटे बाजारवासियों व राहगीरों ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकालाहादसे के कारण राजमार्ग पर लगभग एक घंटा जाम लगा रहाचिलचिलाती धूप में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ामौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बक्शा मनोज कुमार ङ्क्षसह व उनके हमराहियों ने क्रेन मंगाकर ट्रक को किनारे कराया और सड़क पर बिखरी चावल की बोरियों को हटवाया तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका

शादी की तैयारियों की जगह मचा कोहराम

हादसे में राज कुमार यादव के मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गयारोते-बिलखते स्वजन मौके पर आ गएमृत राज कुमार यादव बाजार में दिन भर रहकर मजदूरी करता थाउसके छोटे भाई की की एक जून को शादी हैस्वजन तैयारियों में व्यस्त थेपल भर में हंसी-खुशी का माहौल गमगीन हो गया