वाराणसी (ब्यूरो) बनारस के बंदरों को पकडऩा काफी महंगा हो गया हैएक बंदर को पकडऩे के लिए वाराणसी नगर निगम को 745 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैंइसके लिए बाकायदा टेंडर भी हो चुका है, जबकि एक बंदर को पकडऩे का रेट मथुरा में 100 रुपए, फिरोजाबाद में 200 रुपए हैबनारस और अन्य शहरों के बंदरों को पकडऩे के रेट में इतना अंतर क्यों हैफिलहाल इसका यहां के अफसरों के पास कोई सार्थक जवाब नहीं हैअगले हफ्ते मथुरा से बंदरों को पकडऩे वाली टीम शहर में होगी

कई मोहल्लों में बंदरों का उत्पात

पांच साल पहले काशी के मोहल्ले में बंदरों का उत्पात देखने को नहीं मिलता थाजबसे पेड़ों की कटान तेजी से होने लगी और वहां पर कॉलोनियां डेवलप होने लगींबंदरों ने भी कॉलोनी, मोहल्लों व गलियों में ही अपना डेरा जमा लिया हैकिसी के छत पर कब्जा जमाए पड़े हैं तो किसी के बालकनी से ही नहीं जाते हैंआलम यह है कि लोग अब बंदरों के उत्पात से बचने के लिए बालकनी से लेकर छतों पर जाली और बरामदा लगाने लगे हैं

दुर्गाकुंड, शिवाला में बंदरों का झुंड

बंदरों का इतना अधिक उपद्रव बढ़ गया है कि दुर्गाकुंड, शिवाला, अस्सी, संकट मोचन, दारानगर, पिपलानी कटरा, विशेश्वरगंज, प्रहलादघाट, शिवपुर, अर्दलीबाजार, सिगरा, महमूरगंज, चन्द्रिकानगर, शिवपुरवा, गांधीनगर, सिद्धगिरीबाग समेत कई एरिया में बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं

3 शहर में बंदरों को पकडऩे के 3 रेट

वाराणसी में बंदरों के उपद्रव को देखते हुए नगर निगम ने 745 रुपए में टेंडर निकाल दिया हैटेंडर की भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैअगले हफ्ते से बंदर पकडऩे वाली टीम भी शहर होगी, लेकिन बंदरों के पकडऩे के रेट में बड़ा अंतर हैएक बंदर के पकडऩे का शुल्क मथुरा में 100 और फिरोजाबाद में 200 रुपए हैमंकी कैचर से एक बंदर पकडऩे का रेट मथुरा और फिरोजाबाद में कम है, उसी का रेट बनारस में आते-आते 745 रुपये हो गया है

180 बंदर पकड़े गए

बंदर पकडऩे वाले मोहम्मद इमरान का कहना है कि पिछली बार काशी से 180 बंदर पकडृे गए थेइन बंदरों को पकडऩे के बाद नौगढ़ के जंगलों में छोड़ा गया थाइस बार भी बंदरों को पकडऩे का काम जल्द शुरू होगा

कई शहरों में पकड़ते हंै बंदर

बंदर पकडऩे वाले इमरान का कहना है कि उत्तराखंड, राजस्थान, मथुरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, बरेली, बागपत सहित कई जिलों में बंदर पकडऩे का काम करते हैंयह काम पूरा परिवार 50 साल से करता चला आ रहा हैइमरान ने बताया कि बंदर पकडऩे के कार्य में 8 कर्मचारी, दो टेंपो और जाली, पिंजड़े का उपयोग होता हैबंदरों के खान-पान पर भी खर्च होता हैएक बंदर का खर्च 250 रुपए तक आता है

शहर में बंदरों का उपद्रव बढ़ गया हैप्रतिदिन 8 से 10 कंप्लेन सिर्फ बंदरों की ही आती हैंबंदरों को पकडऩे की टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है

डॉसंतोष कुमार पाल, पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम

बंदरों को पकडऩे का रेट

वाराणसी- 745 रुपए

मथुरा- 100 रुपए

फिरोजाबाद - 200 रुपए

लखनऊ-500 रुपए