वाराणसी (ब्यूरो)। जौनपुर भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर चल रही पत्रकार वार्ता के दौरान एसटीपी के कार्य में गुणवत्ता व मय-समय पर घोटाले के आरोप-प्रत्यारोप के सवाल पर मंत्री भड़क गएइस दौरान दोनों में तू-तू-मै-मै भी हुआ

भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को दोपहर में नगर के सिद्धार्थ उपवन में भाजपा के पदाधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव व अन्य नेता पत्रकारों से बातचीत कर रहे थेइसी दौरान एक टीवी चैनल के पत्रकार राजकुमार ङ्क्षसह ने जौनपुर नगरपालिका क्षेत्र में लगभग चार वर्ष से अधिक समय से चल रहे एसटीपी के कार्यों में गुणवत्ता व उसमें समय-समय में उठने वाले घोटाले के आरोप-प्रत्यारोप के बारे में मंत्री गिरीश चंद्र यादव से पूछायह सवाल सुनते ही मंत्री आपे से बाहर हो गए और उठकर पत्रकार से तू-तू-मै-मै करने लगेइस दौरान मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज ङ्क्षसह, भाजपा नेता कृपाशंकर ङ्क्षसह सहित अन्य लोग बीच-बचाव करते हुए मंत्री को लेकर पत्रकार वार्ता कक्ष से बाहर चले गएमंत्री व पत्रकार से हो रहे तू-तू-मै-मै का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है

बोले मंत्री

पत्रकार राजकुमार ङ्क्षसह लगातार मेरे खिलाफ उल्टी-सीधी खबरें चलाते रहते हैंआज भी सदस्यता अभियान के तय विषय पर प्रेसवार्ता के दौरान यह सदस्यता अभियान से संबंधित कोई सवाल न पूछकर भ्रष्टाचार व अनाप-शनाप सवाल पूछने लगेमेरे जिलाध्यक्ष ने भी तय विषय पर सवाल पूछने को कहाइसके बाद भी वह नहीं माने व मुझसे तूम-तड़ाम करने लगेमैंने अपने विधानसभा में इतना काम कराया, लेकिन यह कभी भी मेरे कार्यों को न चलाकर मेरे खिलाफ ही खबरें चलाते हैंआज भी ऐसा ही किएयह किसी से प्रेरित होकर ऐसा अक्सर करते रहते हैं

-गिरीश चंद्र यादव, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)।