वाराणसी (ब्यूरो)घूमने और रहने के लिहाज से दुनिया के सबसे महंगे शहरों में न्यूयार्क, हांगकांग, लंदन, जेनेवा, सिंगापुर शामिल है, लेकिन सांस्कृतिक राजधानी बनारस भी इन शहरों से कम नहीं हैदीयों की रोशनी से जगमग गंगा घाट की मनोहारी दृश्य देखने के लिए एक व्यक्ति को 19 हजार रुपये देना होगायह सिर्फ क्रूज से घूमने का किराया हैहोटल में रहना और बनारस घूमने को शामिल कर दिया जाए तो एक दिन टोटल पैकेज 40 से 80 हजार प्रति व्यक्ति हैदेव दीपावली पर क्रूज ही नहीं, बल्कि बजड़ों और नाव की बुकिंग भी सातवें आसमान पर हैबजड़ा पांच लाख तो नाव की बुकिंग 30 से लेकर 50 हजार में हो रही हैइतना महंगा होने के बावजूद 26 और 27 नवंबर को देव दीपावली के मौके पर क्रूज, होटल और टैक्सी 80 फीसद तक बुक हो चुकी है.

अभी से शुरू हो गई तैयारी

पर्यटन की दृष्टि से वाराणसी भी दुनिया के टॉप-50 शहरों में शुमार हो चुकी हैयही वजह है कि बनारस में हर महीने करीब एक करोड़ पर्यटक घूमने के लिए आ रहे हैंखास मौके पर यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है। 26 या 27 नवंबर को देव दीपावली हैअनुमान है कि इस बार बीते साल से अधिक पर्यटक व श्रद्धालु देवों की दीपावली देखने के लिए वाराणसी पहुंचेंगेकरीब दो महीने पहले ही क्रूज, होटल और टैक्सी की 80 फीसदी बुकिंग हो गई हैदेव दीपावली पर भव्य आतिशबाजी, लेजर शो, दीया, तेल और बाती आदि के संबंध में अभी से तैयारी शुरू हो गई है.

सैलानियों की पसंद बना क्रूज

बजड़ों और नावों के अलावा क्रूज भी सैलानियों की पसंद बने हैंयही वजह है कि दो महीने पहले ही क्रूज की बुकिंग भी हो गई हैगंगा विलास और एमवी राजमहल के प्रबंधक राज सिंह ने बताया कि देव दीपावली के लिए क्रूज की बुकिंग फूल हो चुकी हैअक्टूबर में कोलकाता से चलकर गंगा विलास वाराणसी पहुंच जाएगाइस बार देव दीपावली पर गंगा विलास और एमवी राजमहल वाराणसी में ही रहेगा

वाराणसी में पांच क्रूज

अलकनंदा क्रूज लाइन के प्रबंधक विकास मालवीय के मुताबिक 26-27 नवंबर की बुकिंग पूरी हो गई हैवाराणसी में कुल पांच क्रूज है, जिसमें सामान्य दिनों में गंगा घाट घूमने और आरती देखने का किराया एक व्यक्ति का 700 रुपये है, लेकिन देव दीपावली पर यही किराया 12000 रुपये हैयह रेट ऑनलाइन है, लेकिन क्रूज से देव दीपावली पर गंगा घाट निहारने का किराया 15000 से 19000 रुपये है.

नावों की बुकिंग भी हजारों में

देव दीपावली को देखते हुए बजड़ों और नावों के भाव कई गुना तक बढ़ गए हैंबजड़े की बुकिंग के लिए पांच से छह लाख रुपये तक मांगे जा रहे हैंवहीं नावों की बुकिंग भी हजारों में हो रही हैदेव दीपावली पर पर्यटकों की मांग पूरा करने के लिए आसपास के जिलों से वाहन मंगाए जाएंगेटूरिस्ट ऑपरेटरों ने दो माह पहले ही आसपास के जिलों के ट्रेवल संचालकों से संपर्क कर वाराणसी के ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए छोटे वाहनों की मांग की हैदेव दीपावली पर देसी व विदेशी सैलानी काशी के अलावा आसपास के पर्यटन स्थलों की सैर पर भी जाएंगेवाहनों की कमी को पूरा करने के लिए बाहर से वाहनों की मांग की गई हैपर्यटकों की मांग पूरा करने से सात सौ से अधिक छोटे एसी वाहन मंगाए गए हैं.