वाराणसी (ब्यूरो)। गर्मी की छुट्टिïयों में अगर आप दक्षिण भारत घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए शानदार टूर पैकेज लांच किया है। भारत सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं देखो अपना देश योजना के तहत आईआरसीटीसी ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, मदुरै रामनाथ स्वामी मंदिर, तिरुपति मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी जाने के लिए नई सुविधा शुरू की है। टूर पैकेज की सुविधा 7 जून से शुरू हो गई है.
भारत गौरव ट्रेन चलेेगी
दक्षिण भारत की यात्रा भारत गौरव ट्रेन से कराई जाएगी। इसमें अलग-अलग श्रेणी के अनुसार 762 सीट हैं। इनमें सेकंड एसी की 49 सीटें, थर्ड एसी की 70 सीटें और स्लीपर की 648 सीटें हैं। इस यात्रा के दौरान पर्यटक वाराणसी, ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर एवं सतना स्टेशनों से ट्रेन पकड़ सकते हैं। खास बात यह है कि ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। ईएमआई 1089 रुपए प्रति व्यक्ति प्रति महीने पर उपलब्ध है.
इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
दक्षिण भारत की इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, तिरुपति मीनाक्षी मंदिर, मदुरै रामनाथ स्वामी मंदिर, रामेश्वरम और कन्याकुमारी का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा। आईआरसीटीसी की तरफ से इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीनों समय के भोजन के साथ होटल में रुकने एवं बसों में लोकल घूमना शामिल है.
जानिए कितना होगा किराया
स्टोर पैकेज के लिए इकोनामी श्रेणी यानी स्लीपर क्लास में पैकेज का मूल्य 22,250 रुपए प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज मूल्य 20,910 रुपए है। इसमें स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है.
थर्ड एसी का किराया
स्टैंडर्ड श्रेणी यानी थर्ड एसी क्लास में यात्रा के लिए पैकेज का मूल्य 37,000 रुपए प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 35,430 रुपए है। इसमें थर्ड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी.
सेकंड एसी का किराया
कम्फर्ट श्रेणी में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 49,000 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 47,120 रुपये है। इसमें सेकंड एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से दी जाएगी.