वाराणसी (ब्यूरो)काशी के विकास का मॉडल पूरी दुनिया में जाने जाना लगा हैवाराणसी में यातायात की कनेक्टिविटी, कानून व्यवस्था और मूलभूत ढांचे के अलावा पूरे जिले का कायाकल्प किया गया है, जिसका परिणाम अब सामने आने लगा हैवाराणसी में निवेश के लिए बड़े स्तर पर निवेशकों ने रुचि दिखाई हैखासकर निवेशकों ने सबसे ज्यादा पर्यटन सेक्टर में दिलचस्पी दिखाई हैसिर्फ पर्यटन क्षेत्र में 11576.06 करोड़ का प्रस्ताव आया हैसाथ ही 42 एमओयू हुए हैंपूरे बनारस की बात करें तो अब तक 292 निवेशकों ने 46000 करोड़ के एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर साइन किया हैइस निवेश से वाराणसी में 95 हजार नये रोजगार सृजित होने की संभावना है.

सभी विभागों ने दिया प्रेजेंटेशन

निवेशकों को सरकार की नई औद्योगिक नीतियों को बताने के लिए और निवेशकों की शंकाओं के समाधान के लिए कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार को वाराणसी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गयावाराणसी इन्वेस्टर्स समिट में जनपद में औद्योगिक विकास तथा रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं एवं नई नीतियों के सम्बन्ध में प्रेजेंटेशन दिया गयाइससे सभी भावी निवेशकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में परियोजनाओं के नये निवेश विस्तारीकरण के लिए उपलब्ध करायी जा रही वित्तीय एवं अन्य प्रोत्साहनों की जानकारी दी गईसाथ ही निवेशकों के शंकाओं का समाधान संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गयानिवेशकों व भावी उद्यमी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और अपने सुझाव दिए.

निवेशकों की समस्याओं का समाधान करेंगे : डीएम

बैठक में निवेशकों ने वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन नक्शे पास करने से होनी वाली दिक्कतों की बात भी उठाई गयीजिस पर वीडीए द्वारा आकड़ों के माध्यम से अपनी बात रखी गयीडीएम एस राजलिंगम ने वाराणसी इनवेस्टर्स समिट में निवेशकों को आश्वस्त किया कहा कि अधिकारी उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैंउन्होंने बताया कि 292 निवेशकों के माध्यम से 46,000 करोड़ के निवेश का एमओयू हो चुका है, जबकि 324 निवेशकों ने 47,705 करोड़ के निवेश में रुचि दिखाई हैकुछ निवेशकों को एमओयू भी वितरित किया गया.

किस विभाग में हुए कितने के निवेश के एमओयू

1- पर्यटन विभाग - 42 एमओयू - 11576.06 करोड़

2- ऊर्जा व विद्युत विभाग - 2 एमओयू - 22800 करोड़.

3- उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण - 5 एमओयू - 2096 करोड़.

4- उद्योग विभाग - 189 एमओयू - 3226.74 करोड़.

5- हाउसिंग व वाराणसी विकास प्राधिकरण विभाग - 17 एमओयू - 3028.16 करोड़.

6- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग - 4 एमओयू - 959.84 करोड़.

7- उप निदेशक, पशु पालन विभाग, वाराणसी) - 4 एमओयू -13 करोड़.

8- उप निदेशक, दुग्धशाला विकास विभाग, वाराणसी - 4 एमओयू - 85 करोड़.

9- निदेशक, ऊर्जा के अतिरि1त स्रोत विभाग (यूपीनेडा), वाराणसी - 3 एमओयू - 205 करोड़.

10- इन्फ्र ास्ट्रक्चर एण्ड औद्योगिक विकास विभाग - 1 एमओयू - 900 करोड़.

11- उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग - 9 एमओयू - 209.02 करोड़.

12- हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग - 8 एमओयू - 178.75 करोड़.

13- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक प्रशासन विभाग - 2 एमओयू - 109.26करोड़.

14- आईटी एण्ड इलेक्ट्रानिक विभाग - 1 एमओयू - 10 करोड़.

15- उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास विभाग - 1एमओयू - 5 करोड़.