वाराणसी (ब्यूरो)डीएवी पीजी कॉलेज के प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को इन्वेस्टमेंट अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गयाऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एकेडमी, मुंबई के एक्सपर्ट द्वारा विद्यार्थियों को निवेश सहित अन्य प्रावधानों के विषय मे विस्तार से अवगत कराया गयामुख्य वक्ता जेसुधाकरण ने बताया कि शेयर बाजार में इक्विटी में जोखिम के साथ लाभ की भी संभावना अधिक रहती है, लेकिन उसमें निवेश से पूर्व सावधानी बरतनी आवश्यक है

200 विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़े

उन्होंने बताया कि म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के लिए सुरक्षित साधन है, इसमें निवेश से बचत को प्रोत्साहन मिलता है साथ ही महंगाई दर पर भी प्रभाव डालता हैउन्होंने म्यूच्यूअल फण्ड के विभिन्न योजनाओं पर सविस्तार से प्रकाश डालाइसके अलावा फाइनेंसियल साक्षरता, स्किल आदि के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी मिलीवक्ताओं का स्वागत कमेटी के संयोजक डॉविजय नाथ दुबे ने कियासंचालन डॉश्रुति अग्रवाल ने कियाइस अवसर पर मुख्य रूप से डॉराहुल, डॉइंद्रजीत मिश्रा, डॉसंजय शाह, डॉअखिलेन्द्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित रहेकार्यक्रम में 200 विद्यार्थी ऑनलाइन जुड़े रहे.