वाराणसी (ब्यूरो)। बिजली कटौती के करंट ने इनवर्टर मार्केट को गरम कर दिया है। एक महीने के अंतराल में इनवर्टर के कारोबार में 50 फीसदी उछाल आया है। अंधाधुंध कटौती से कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हंै। आलम यह है कि दुकानदार बिजली रानी की महिमा का गुणगान कर रहे। बिजली कटौती के झटके से आम आदमी बिलबिला रहा है। भीषण गर्मी में छुटकारा पाने के लिए लोग इनवर्टर बाजार की ओर रुख कर लिए हैं। इन दिनों बैटरी व इनवर्टर की जमकर खरीदारी हो रही है। इनवर्टर व बैटरी की बढ़ते मांग से एक महीने के अंदर बैटरी के दामों में 1000 से 1500 रुपए का उछाल आया है। बावजूद इसके मांग में कोई कमी नहीं आई.
कारोबार में और होगा इजाफा
दुकानदारों की मानें तो बिजली की अंधाधुंध कटौती के चलते इनवर्टर व बैटरी के बाजार में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। फिलहाल कारोबारियों का कहना है कि ऐसे ही बिजली की अंधाधुंध कटौती होती रही तो कारोबार में और इजाफा हो सकता है। दुकानदारों की मानें तो कटौती के कारण बैटरी की मांग काफी बढ़ी है.
गारंटी व वारंटी कार्ड जरूर लें
गर्मियों में बहुत से दुकानदार ब्रांडेड की आड़ में लोकल बैटरी दे देते हैं। गारंटी भी नहीं देते इसके चलते ग्राहकों को काफी परेशानी होती है। इसलिए ग्राहक खरीदते समय गारंटी व वारंटी कार्ड अवश्य दुकानदार से लें ताकि खराब होने पर कंपनी में बनवा सके। दुकानदारों का कहना है कि जिस प्रकार से एक महीने के अंदर बिजली कटौती में इजाफा हुआ है उसी तरह इनवर्टर व बैटरी के दामों में इजाफा हुआ। ब्रांडेड कंपनियों के बैटरी की मांग बढ़ गयी है.
20 करोड़ तक पहुंचा कारोबार
गर्मी के दिनों में इनवर्टर और बैट्री का कारोबार काफी ज्यादा होता है। आम दिनों में जहां इनवर्टर मार्केट की सेल 10 से 12 करोड़ रुपए होती है। वह अब बढ़कर 20 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। दुकानदारों का कहना है कि जहां पूरे दिन में तीन से चार बैट्री बिकती थी वहीं इन दिनों इन्वर्टर की बिक्री 15 से अधिक हो गयी है.
शहर में 400 दुकानें
कारोबारियों की मानें तो शहर में करीब 400 इन्वर्टर की दुकानें है। इन दुकानों पर इन दिनों इन्वर्टर व बैटरी की डिमांड बढ़ गयी है। इन दुकानों पर प्रति माह करीब 1500 से 1600 इनवर्टर का कारोबार होता है, लेकिन मई में बिजली की भीषण कटौती से इन्वर्टर का कारोबार बढ़कर 2 हजार से ढाई हजार हो गया है.
ठंड के दिनों में इन्वर्टर का बाजार ठंडा रहता है। इसमें दुकानदारों को काफी नुकसान होता है। भीषण गर्मी में बिजली कटौती के चलते इन्वर्टर की मांग बढ़ गयी है.
सोमनाथ विश्वकर्मा, कारोबारी
दो महीना इन्वर्टर व बैटरी का सीजन रहता है। इसके बा स्रिर्फ वाहनों के बैटरी बिकती है। इन्वर्टर पड़ा रहता है। डिमांड बढऩे से कंपनियों ने दाम भी बढ़ा दिया है.
रोहित कुमार, दुकानदार
इन्वर्टर का बाजार बिजली कटौती पर निर्भर है। जब कटौती शुरू होगी तभी डिमांड बढ़ती है। नहीं तो सारा का सारा माल पड़ा रहता है.
अभिनव, कारोबारी
डिमांड को देखते हुए कंपनियों ने भी इन्वर्टर के दाम में इजाफा कर दिया है। एक हजार से लेकर 15 सौ रुपए तक दाम बढ़ा दिया है। सीजन ऑफ होगा तो दाम कर देंगे.
सुनील कुमार, कारोबारी