-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे शहर में योग शिविरों की रही धूम, हर जगह बिछी योग आसनी
-बड़ी संख्या में लोगों ने योग आसन कर खुद को निरोग रखने का किया जतन
-केन्द्रीय, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने भी किया योग
VARANASI
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया के साथ बनारस भी खड़ा नजर आया। विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठनों की ओर से अलग अलग जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने स्वेच्छा से योग आसनी बिछायी और खुद को निरोग रखने का जतन किया। सिगरा स्टेडियम में आर्ट ऑफ लिविंग और भारत विकास परिषद की ओर से योग शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने शिरकत की। यहां पर आर्ट ऑफ लिविंग के राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक संजय शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने योगाभ्यास किया। खास बात यह रही कि योग शिविर में हर वर्ग और हर जाति के स्त्री, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में शहर उत्तरी के विधायक रविन्द्र जायसवाल, कैंट विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव, भाजपा नेता राकेश त्रिवेदी, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, राकेश कालर, आर्ट ऑफ लिविंग के ट्रस्टी राकेश टंडन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। आयोजन में स्वच्छ भारत मिशन, वाराणसी डव फाउंडेशन, लायंस क्लब एलीगेंट एवं रोटरी क्लब वाराणसी गंगा भी शामिल रहा।
वीसी ने भी बिछायी योग आसनी
इसी क्रम में बीएचयू में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह मालवीय भवन में योग पर डॉक्यूमेन्ट्री दिखाई गयी। इसके बाद बीएचयू के वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी की अगुवाई में मालवीय भवन में योग शिविर का आयेाजन किया गया। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डॉ योगेश भट्ट ने योगाभ्यास कराया। खास यह रहा कि इंस्टीट्यूट फॉर डिसेबल्ड के भ्0 दिव्यांग बच्चों ने भी योग किया। उसके बाद योग दिवस के उपलक्ष्य में पिछले दिनों आनलाइन 'योग, स्वास्थ्य एवं विश्वशांति' विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। वीसी प्रो। त्रिपाठी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बीएचयू एमबीबीएस फर्स्ट इयर की छात्रा विन्ध्या गोयल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विनय कुमार वर्मा एमडी आयुर्वेद तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बीएएमएस के मृत्युंजय द्विवेदी को पुरस्कृत किया। संचालन प्रो। उपेन्द्र पाण्डेय व थैंक्स प्रो। रोयाना सिंह ने दिया।
यहां पर भी हुआ योगाभ्यास
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भी वीसी प्रो पृथ्वीश नाग के नेतृत्व में टीचर्स, स्टूडेंट्स व स्टाफ ने योगाभ्यास किया। संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में वीसी प्रो। यदुनाथ दूबे की अगुवाई में योग शिविर का आयेाजन किया गया। हैप्पी मॉडल स्कूल सिगरा ब्रांच में काशी द गुलाल जोन फ् व योग आरोग्य केन्द्र वाराणसी के तत्वावधान में प्रिंसिपल अर्पिता सरकार की अगुवाई में योग कराया गया। ग्लोिरयस एकेडमी लंका व डॉफी ब्रांच में भी डिप्टी डायरेक्टर डॉ। सत्यम तिवारी की देखरेख में योग शिविर का आयोजन हुआ. लंका स्थित डॉ। प्रसाद मेमोरियल स्कूल में डायरेक्टर डॉ। आरसी गुप्ता की अगुवाई में योग प्रशिक्षण शिविर का लगाया गया। छावनी परिषद कार्यालय कैंपस में भी लोगों ने योगाभ्यास किया। लक्ष्मी हॉस्पिटल में भी योग शिविर का आयोजन हुआ। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ। अशोक कुमार ने लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया। आशीर्वाद नर्सिग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में भी टीचर्स व स्टूडेंट्स ने योग किया। अस्सी पर सुबह-ए-बनारस के मंच पर भी बड़ी संख्या में लोग जुटे और योगाभ्यास किया। यहां मारवाड़ी युवा मंच और दशाश्वमेध व्यापार मंडल की ओर के लोगों ने भी योगाभ्यास किया। धर्मसंघ शिक्षा मंडल के हॉल में चंद्रशेखर फाउंडेशन की ओर से योग कराया गया। इसके साथ ही माइण्ड एन सोल की ओर से भी रथयात्रा स्थित परिसर में योग कैंप का आयोजन किया गया। डायरेक्टर सचिन्द्र मिश्र ने कार्यक्रम को सफल बनाया। बीएचयू स्थित इग्नू सेंटर की ओर से भी योग शिविर लगाया गया। इसके अलावा उप्र अपराध निरोधक समिति की ओर से जिला जेल में बंदियों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया।