फूल-मालाओं के दाम
फूल- पहले -अब
गुलाब- 2 हजार रुपए सैकड़ा- 5 हजार रुपए सैकड़ा
कमल- पांच रुपए प्रति पीस- 10-15 रुपए प्रति पीस
गेंदा माला- 2 हजार रुपए सैकड़ा- चार हजार रुपए सैकड़ा
बेलपत्र- 60 रुपए किलो- 120 रुपए किलो
मदार माला- चार सौ रुपए सैकड़ा- अब आठ सौ रुपए सैकड़ा
नीलकंठ- हजार रुपए सैकड़ा- चार हजार रुपए सैकड़ा
पूजन सामग्रियों के दाम
सामग्री- पहले- अब
भस्मी- 80- 95 रुपए किलो
चंदन पाउडर- 60- 70 रुपए किलो
रोरी- 150- 160 रुपए किलो
जनेऊ- 25 - 30 रुपए बंडल
अध्वगंध- 85- 100 रुपए किलो
शहद- 450 - 500 रुपए किलो
रुई बत्ती- 360- 380 रुपए किलो
कपूर- 590- 600 रुपए किलो
नारा- 330- 350 रुपये किलो
वाराणसी (ब्यूरो)। सावन माह में बाबा को प्रसन्न करने के लिए अभिषेक करने जा रहा है तो पूजन सामग्रियों के लिए आपको 15 से 20 परसेंट अधिक दाम चुकाना होगा। क्योंकि मार्केट में भस्म, नेवेद्य, शहद चंदन से लेकर दूध तक महंगा हो चुका है। सावन में पूजन सामाग्रियों की डिमांड बढऩे की वजह से दुकानदारों ने दाम बढ़ा दिया है। यहीं बाबा के पसंदीदा फूलों का है। फूलों के दाम में भी तीन से चार गुना इजाफा हुआ है.
बाबा को पसंद है भस्म
सावन माह में बाबा को भस्म के साथ बेलपत्र काफी प्रिय हो जाता है। अधिक से अधिक शिवभक्त पुण्य कमाने के लिए बाबा का अभिषेक करते है। मार्केट में पूजन सामाग्रियों के दाम बढऩे की वजह दुकानदार अन्य समान का भाव बढऩा बता रहे है। दुकानदारों का कहना है कि सावन माह में देवालयों, शिवालयों के अलावा हर घर में बाबा का अभिषेक करते है, इसके चलते पूजन सामाग्री की डिमांड बढ़ जाती है.
एक हफ्ते के अंदर हुआ इजाफा
दुकानदारों की मानें तो पूजन सामाग्री के दाम में उछाल एक हफ्ते के अंदर हुआ है। 4 जुलाई से सावन शुरू हुआ इसको देखते हुए व्यापारियों ने दाम बढ़ा दिए है। जनेऊ, नारा, भस्म से लेकर सभी के दाम में 15 से 20 परसेंट का इजाफा हुआ पहले जहां जनेऊ 5 से दस रुपए में मिल जाता था वहीं अब 8 रुपए से लेकर 20 रुपए तक में मिल रहा है। यहीं हाल चंदन और कमल और गुलाब फूल का है.
भाव खा रहा बेलपत्र
फूलमंडी में मदार माला के साथ बेलपत्र भी भाव खा रहा है। आम दिनों में 60 रुपए रुपए किलो की दर से बिक रहा था वहीं इन दिनों 120 सौ रुपए किलो की दर से बिक रहा है। इसके बाद बेलपत्र की मांग कम नहीं हो रही है। प्रतिदिन मंडियों से तीन से चार सौ किलो बेलपत्र बिक जा रहा है। यही हाल गुलाब, कमल, नीलकंठ और मदार का है.
बारिश की वजह से फूल हुए कम
फूल विक्रेताओं का कहना है कि बारिश की वजह से फूल काफी कम आ रहे है। सावन में गुलाब, गेंदा, मदार, नीलकण्ठ फूलों की मांग भी बढ़ गयी है। इसके चलते दाम में भी उछाल आया है। गेंदा आम दिनों में एक हजार रुपए सैकड़ा बिक रहा वहीं इन दिनों चार हजार रुपए सैकड़ा की दर से बिक रहा है।
बारिश के चलते फूल विक्रेताओं को काफी नुकसान हुआ है। मांग बढऩे की वजह से मंडियों में फूलों की आवक कम हो गई है। दाम भी बढ़ गए हंै.
विशाल दूबे, फूल विक्रेता
पूजन सामग्रियों के दाम में 10 से 15 परसेंट का उछाल आया है। नारा, भस्म, शहद से लेकर सबकुछ महंगा हो गया है.
अनिल केशरी, दुकानदार