वाराणसी (ब्यूरो)। इंडिया एक के बाद एक विकास के पैरामीटर्स पर आगे बढ़ता ही जा रहा है। तब देश की आजादी और अब विकास में बनारस का अहम रोल रहा है। बनारस के यूथ ने 74वें रिपब्लिक डे पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से बातचीत में हर बाधा को पाजिटिव एप्रोच के साथ पार कर आगे बढऩे की बात कही। युवाओं का मानना है कि हर नए काम में चैलेंज रहता हैै, लेकिन लगातार प्रयास से उसे अचीव किया जा सकता है। आजादी के बाद इंडिया ने अपनी मौलिकता को बरकरार रखते हुए टेक्नोलॉजी, आइडियाज, एजुकेशन, हेल्थ, रिर्सोसेज, डिफेंस, कारोबार, साइंस और लाइफ स्टाइल समेत कई प्वॉइंट्स पर तरक्की की है। युवाओं ने सरकार से एजुकेशन व स्किल के मुताबिक रोजगार की मांग की है। ताकि युवा शक्ति सही दिशा में आगे बढ़े।
यूथ हो गए विजनरी
काशी विद्यापीठ की छात्रा अंजली ने बताया कि अब युवा वर्ग अपने हित में समाज और देश के विकास के एंगल को भी ध्यान में रख रही है। मुझे टीचर बनकर सेल्फ डिपेंड तो होना ही है। साथ ही मैैं भारत के भविष्य छात्राओं व छात्रों को शिक्षण कार्य के माध्यम से जागरूक भी करूंगी। धीरेंद्र सिंह का कहना है कि देश सेवा का जज्बा है। नौकरी चार साल की हो चौदह साल की कोई मायने रखती है। देशभक्ति और पैशन बड़ी चीज है.
कांफिडेंस से लबरेज
आत्मविश्वास से लबरेज युवा वर्ग आज का यूथ पहनावे से करियर तक में हार्ड वर्क के बदौलत सक्सेज की चाहता है। यह अपने दिल से ख्वाब बुनता है, उसे यथार्थ के धरातल पर उतारने के लिए संघर्ष करता है। युवा हो युवतियां अब सभी अपनी मंजिल का सफर तय करने में जुट गई हैैं।
अवसर की हो बरसात
बीएचयू के स्टूडेंट संयोग का कहना है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और विजनरी पॉलिसी के बदौलत इंडिया ने कई चुनौतियों से पार पा लिया है। एग्रीकल्चर से लेकर अंतरिक्ष तक देश ने कई मिल के पत्थर भी गाड़े हैैं। आज का यूथ साफ-सुथरी राजनीति की वकालत करता है। साथ ही साथ पढ़ाई के बाद रोजगार के मौके की भी मांग करता है। इससे कि स्टैैंड यूथ राष्ट्र को सशक्त करने में अपनी भूमिका निभा सके.
रिपब्लिक डे पर कई ऑनलाइन बिजनेस प्लेटफॉर्म पर बंपर छूट मिलती है। साथ कई कोचिंग के आनलाइन कोर्सेस पर ऑफर है। शॉपिंग विथ स्टडी मैटेरियल सेलिब्रेशन करूंगी.
अंजली, यूथ
बचपन से लेकर अब और आगे तक देश का आजादी दिलाने वाले शहीदों को सलाम रहेगा। समाज व राष्ट्र को बेहतर बनाने बनाने की हर छोटी बड़ी कोशिश जारी है।
अखिलेश साहनी, नागरिक
समाज में लालच और करप्शन का रोग पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। जो एक बेहतर समाज के लिए चुनौती बना हुआ है। इसपर सरकार और पुलिस को ध्यान देने की आवश्यकता है.
मनोज मौर्य, लेक्चरर
सबसे सहयोग से हमलोगों ने कोविड जैसी बड़ी महामरी को हराने में कामयाब रहे। वहीं, व्यापक हेल्थ को लेकर देशभर में एक पॉलिसी बनाने की जरूरत महसूस हो रही है। ताकि गांव से लेकर राजधानी तक सभी लोग सेहतमंद हों.
डॉ हिमांशी यादव, चिकित्सक
आजादी के सुअवसर पर जश्न मनाने का सबका अधिकार है। गरीब और स्लम एरिया के परिवार व बच्चों के साथ मिलकर मिठाई व केट के साथ गणतंत्र दिवस मनाएंगे।
राहुल सिंह, यूथ