वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में 24 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने 187 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किया थालोकार्पण के बाद हकीकत में ये परियोजनाएं काम कर रही हैं या नहीं, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने सारनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कंपोजिट महमूरगंज व प्राइमरी स्कूल राजघाट की पड़ताल कीसीएचसी सारनाथ में ओपीडी शुरू मिली और कंपोजिट महमूरगंज में पढ़ाई चल रही थी, लेकिन प्राइमरी स्कूल राजघाट में ताला बंद थापता करने पर जानकारी मिली कि राजघाट के बच्चों को मच्छोदरी स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया हैसाथ ही राजघाट में क्लास-1 में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है.

सीन-1

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे सारनाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। 30 बेड का सीएचसी पूरी तरह से चमक रहा थासीएचसी में ओपीडी भी चल रही थीइलाज के लिए कुछ मरीज भी इंतजार में खड़े थेअधिकतर कमरों में स्टाफ भी मौजूद थेसीएचसी में 24 घंटे इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन पैथलॉजी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे आदि की सुविधाओं के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा

सीन-2 महमूरगंज स्कूल

इसके बाद टीम दोपहर करीब 1 बजे कम्पोटिज स्कूल महमूरगंज पहुंचीजहां पूरा कैम्पस चमक रहा थाकुछ बच्चे झूला झूल रहे थेऑफिस में महिला टीचर कॉपी जांचने में व्यवस्थ थींस्टाफ रूम से क्लास-1 में एडमिशन के लिए फार्म दिया जा रहा थाबातचीत में हेड मास्टर प्रीति त्रिवेदी ने बताया कि एग्जाम खत्म हो गया हैकापी जांचने और रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया चल रही हैएक अप्रैल से नया सेशन शुरू होने वाला हैसाथ में उसकी तैयारी भी चल रही हैस्कूल में करीब 450 बच्चों का नामांकन हैक्लास-1 में एडमिशन के लिए फार्म दिया जा रहा है

सीन-3

महमूरगंज के बाद टीम प्राइमरी स्कूल राजघाट पहुंचीजहां चौकाने वाली तस्वीर सामने आईस्कूल पूरी तरह बंद थाआसपास के लोगों ने बताया कि बनने के बाद यह स्कूल बंद हैतीन दिन पहले सुना था कि पीएम के हाथों से इसका उद्घाटन हुआ हैस्कूल कब चालू होगा, पता नहींइस संबंध में बीएसए से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से स्कूल काम करने लगेगाइस स्कूल का निर्माण होने पर बच्चों और स्टॉफ को मच्छोदरी स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है, जो एक अप्रैल से यहां आ जाएंगेक्लास-1 में एडमिशन के लिए फार्म मिल रहा है

महमूरगंज स्कूल पूरी तरह से संचालित हो रहा है, लेकिन राजघाट एक अप्रैल से स्टार्ट होगायहां के बच्चों को मच्छोदरी में शिफ्ट कर दिया गया है, जो एक अप्रैल से यहां आ जाएंगेस्मार्ट सिटी ने स्कूल हैंडओवर कर दिया हैक्लास में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

अरविंद पाठक, बीएसए

पूरी तरह से ओपीडी शुरू हो गईफार्मासिस्ट, डाक्टर व वार्ड ब्वाय की तैनाती कर दी गई हैमैं खुद गया थासामान भी आने लगा हैमरीज भी आ रहे हैंजैसे लोगों को पता चलेगा तो आने वालों की संख्या में इजाफा भी होगा.

डासंदीप चौधरी, सीएमओ