वाराणसी (ब्यूरो)पिछले साल नगर निगम प्रशासन द्वारा शहरी सीमा का विस्तार किया गया, जिसके तहत कई गांवों को शहरी सीमा क्षेत्र में शामिल किया गयाइसी कड़ी में एनएच-2 से लगे डाफी टोल प्लाजा के आधे गांव को नगरीय सीमा के तहत सुसुवाही वार्ड के अंदर शामिल कर लिया गयावहीं आधे गांव को जो एनएच हाईवे के उस पार थे उसे नगर निकाय सीमा में शामिल नहीं किया गयानगर निगम की इस लापरवाही का खमिजाया अब नुआंव गांव की जनता को भुगतना पड़ रहा हैयहां पर सारे विकास के दरवाजे बंद हो गए हैंकोई भी संस्था यहां पर अब विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के लिए अपने कदम नहीं बढ़ा रही हैइतना ही नहीं गांव के लिए अब तो नए तरीके की परेशानियों का सामना करता हुआ देखा जा रहा हैलोगों का कहना है कि शहरी विस्तार के नाम पर हम लोगों की नैया को बीच मझदार में ढकेल दिया गया है.

7 हजार की आबादी का भविष्य अधर में

बताते चलें कि नुआंव गांव को नगर निगम के वार्ड विस्तार के अनुरूप अब सुसुवाही वार्ड में शामिल कर लिया गया हैबाकी अभी भी प्रधानी वाले इलाके में हैयह गांव काशी विद्यापीठ विकास खंड में आता हैइस गांव की पूरी आबादी 7 हजार के करीब हैइसके साथ ही इस गांव में वर्तमान समय में 2500 वोटर हैं और 700 से ज्यादा घर हंैइस गांव का क्षेत्रफल 175.695 हेक्टेयर है, परंतु नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा अब इस गांव की जनता को भुगतना पड़़ रहा है.

चुनावी मुद्दे से भटके नेता

नगर निगम प्रशासन की इस लापरवाही के कारण ज्यादा परेशानी का सामना इस वार्ड के नेताओं को करना पड़ रहा हैयहां पर अभी तक डिसाइड हो पा रहा है कि यहां पर किस प्रकार के चुनाव कराए जाएंगेइस कारण यहां पर प्रधानी का चुनाव भी नहीं हो सकाइसके साथ ही जो भी पूर्व प्रधानों को अधिकार मिले थे, वे भी खत्म कर दिये गए हैं और नए सभासद पाने की उम्मीदें तो अब तो कोसों दूर है.

जनसुनवाई के बाद पहुंचे डीएम आफिस

नगर निगम की इस लापरवाही के कारण परेशानी का सामना कर रहे इस गांव के लोगों ने संभव जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी और निस्तारण की मांग की थीनगर निगम प्रशासन द्वारा कोई भी सार्थक पहल नहीं किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने अपने प्रधान सहित जिलाधिकारी से शिकायत कीइस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा जांच करते हुए इनके लिए न्याय किये जाने और अग्रिम कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिया गया.

नुआंव गांव की संरचना पर एक नजर

एरिया-175.695 हेक्टेयर

कुल वोटर-2500

जनसंख्या-7 हजार

कुल घर-600

नया वार्ड-सुसुवाही

विकास खंड-काशी विद्यापीठ

नगर निगम प्रशासन के द्वारा हम लोगों की नैया को बीच मझदार में ढकेल दिया गया हैहम लोगों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.

मुन्ना लाल पटेल, पूर्व प्रधान

नगर निगम की इस गलती के कारण सारे विकास कार्य ठप हो गए हैैंजनता को जवाब देने और उनके बीच में जाने के लिए अब हम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रमेश साहनी, प्रधान, नुआंव

नगर निगम सीमा में शामिल नुआंव गांव के सीमा निर्धारण के संबंध में वहां के ग्राम प्रधान के द्वारा प्रत्यावेदन दिया गया हैइस संबंध में राजस्व विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम