वाराणसी (ब्यूरो)। पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण दिन में टेंपरेचर हाई हो रहा है तो रात में डाउन हो जा रहा है। इस कारण बनारसियों की सेहत बिगड़ गई है और ओपीडी में भीड़ लग रही है। बताया जा रहा है कि मौसम के करवट के कारण लोगों के अंदर तमाम प्रकार की समस्याएं आ रही हैं, जिनको लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.
बदन दर्द व बुखार से परेशान
इन दिनों मौसम में परिवर्तन के कारण लोगों की सेहत में काफी प्रतिकूल प्रभाव हो रहा है। इस कारण लोगों को भारी मात्रा में बदन दर्द और बुखार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में डाक्टर्स का भी कहना है कि रात का टेम्परेचर डाउन होने के कारण लोग बैलेंस नही बना पा रहे हैं जिसके कारण उन्हें बदन दर्द और बुखार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
बुखार के साथ खांसी
पिछले तीन चार दिनों से शहर के जिला अस्पताल से लेकर मंडलीय अस्पताल तक बुखार और खांसी के पेशेंट की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। टेम्परेचर डाउन होने के कारण लोग रात में चद्दर का इस्तेमाल नही कर रहे हैं जिसके कारण वे खांसी की चपेट में भी आ रहे हैैं.
हर ओपीडी में मरीजों की भरमार
खांसी बुखार और बदन दर्द के मरीजों की संख्या इतना ज्यादा हो गई है कि शहर के डीडीयू और मंडलीय में मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज रोजाना इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि इन दौरान लोग ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सकीय सुïिवधा नहीं मिलने के कारण शहरी अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैैं.
ओपीडी का हाल
बीमारी-डीडीयू-कबीरचौरा
बदन दर्द-40-55
खांसी-बुखार-55-65
गले में खरास-20-30
सांस लेने में परेशानी-35-40
नाक बंद, छींक-20-25
क्या करें
-सोते समय कमरे का टेम्परेचर सामान्य रखें.
-मच्छरदानी का प्रयोग करें.
-स्वच्छ और नार्मल पानी पीएं.
-हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें.
-बुखार आने पर प्राथमिक तौर पर पैरासिटामाल का इस्तेमाल करें.
-बाहर के खाने से परहेज करें.
-मसालेदार चीजों का सेवन कतई न करें.
मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण इस प्रकार की बीमारियों का अटैक भारी मात्रा में हो जाता है। ऐसे में लोगों को दवा के साथ खुद भी परहेज के साथ जीवनशैली रखनी चाहिए। साथ ही समस्त अस्पतालों में दवाओं का स्टाक अवेलेबल करा दिया गया है.
संदीप चौधरी, सीएमओ