वाराणसी (ब्यूरो)काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के रिजल्ट में एक बार फिर से काशी के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया हैबेटियों संग बालकों का भी जलवा रहारिजल्ट आने की एक्साइटमेंट में स्टूडेंट सुबह से ही अपने स्कूल में पहुंच गए थेसोमवार सुबह 11 बजते ही स्टूडेंट्स ने अपना रिजल्ट वेबसाइट पर ओपन किया, जिसके बाद खुशी की लहर दौड़ गईइस बार वाराणसी से सीआईएससीई का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा.

अभि को मिला 98.83 प्रतिशत

दसवीं यानी इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) में सेंट जांस स्कूल (मड़ौली) के अभि उदय पांडेय 98.83 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में अव्वल रहेउन्हें 600 में से 593 अंक मिले हैं। 12वीं यानी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) में सिल्वर ग्रोव स्कूल (महेशपुर-लहरतारा) के मानविकी वर्ग की रितिका कुशवाहा ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप कियारितिका को 500 में से 488 अंक मिले हैंहालांकि सीआइएससीई ने जनपदवार मेरिट सूची नहीं जारी की हैजनपद के टापर्स की सूची स्कूल के दावों के अनुसार जारी की गई है.

2805 स्टूडेंट्स हुए शामिल

डिस्ट्रिक्ट में 11 आईसीएसई पैटर्न स्कूलों के 2805 स्टूडेंट्स शामिल हुएसेंट जांस स्कूल बीएलडब्ल्यू के स्टूडेंट मंकला हरीश ने 10वीं में 584 अंक लाकर स्कूल में टॉप किया हैमंकला के 97.33 परसेंट आए हंैसाथ ही आर्थन गुप्ता ने भी 97.33 परसेंट लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 97 परसेंट के साथ प्रियांशी ने दूसरा व 96.50 परसेंट लाकर अवन्तिका सिंह और तनमय गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त कियासेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल शिवपुर के 10वीं के स्टूडेंट शौर्य प्रताप सिंह ने 98 परसेंट लाकर पहला, सृष्टि श्रीवास्तव ने 97.83 परसेंट लाकर दूसरा और सृजन त्रिवेदी ने 97.67 व अदिति सिंह ने 97.17 परसेंट लाकर तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया.

12वीं में स्टूडेंट ने लहराया परचम

आईएससी के बोर्ड एग्जाम में इस साल सेंट जॉन्स स्कूल लेढूपुर के स्टूडेंट वागीश मिश्रा ने 94.4 परसेंट लाकर पहला, अंशिका गौर ने 94 परसेंट लाकर दूसरा और यूशरा अख्तर ने 93.6 परसेंट लाकर स्कूल में तीसरा स्थान अपने नाम कियासिल्वर ग्रोव स्कूल की रितिका कुशवाहा के अलावा अंशिका सिंह ने 91.8 परसेंट लाकर दूसरा स्थान प्राप्त कियादसवीं में इसी स्कूल के सुयश पांडे 95 परसेंट, रिजा अंसारी 93.4 परसेंट, अथर्व राय ने 91.8 परसेंट लाकर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया.

12वीं का 32 दिन बाद रिजल्ट

सीआइएससीई की आइसीएसई (दसवीं) की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक तथा आइएससी (बारहवीं) की परीक्षाएं 26 फरवरी से चार अप्रैल तक हुई थींइस प्रकार 10वीं की परीक्षा समाप्ति के 39 दिन बाद व 12वीं का परीक्षा समाप्ति के 32 दिन बाद रिजल्ट जारी हो रहा है.

इंप्रूवमेंट का मिलेगा मौका

सीआइएससीई के परीक्षार्थियों को इस वर्ष कंपार्टमेंटल परीक्षा का मौका नहीं मिलेगाहालांकि परीक्षार्थी अंक सुधार के लिए इंप्रूवमेंट का फार्म भर सकते हैंइंप्रूवमेंट अधिकतम दो विषय में दिया जा सकता है.

फैक्ट एंड फीगर

11

स्कूल हैैं वाराणसी जिले में

1785

स्टूडेंट्स ने 10वीं में परीक्षा दी थी

1020

स्टूडेंट्स ने 12वीं में एग्जाम दिया था

2805

स्टूडेंट्स थे रजिस्टर्ड

बिना कोचिंग अभि बने टॉपर

दसवीं में 98.83 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप करने वाले सेंट जांस स्कूल (मड़ौली) के अभि उदय पांडेय ने बताया कि उनका सपना आइएएस या इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना हैउनकी रुचि कंप्यूटर साइंस में हैपिता प्रमोद पांडेय रामनगर स्थित गोदरेज कंपनी में कार्यरत हैं तो माता संगीता पांडेय हाउस वाइफ हैंअभि ने यह सक्सेज बिना कोचिंग पाई हैअभि उदय स्कूल के बाद लगभग सात घंटे सेल्फ स्टडी करते हैंपिता प्राइवेट जॉब में हैं इसलिए उन्हें अधिक फुरसत नहीं मिल पातीऐसे में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से एमए सोशियोलॉजी करने वालीं माता ने अभि को घर पर ही खूब तैयारी कराई.

जज बनना चाहती हैैं रितिका

12वीं में 97.60 परसेंट प्राप्त कर जिले में टॉप करने वाली सिल्वर ग्रोव स्कूल महेशपुर की रितिका कुशवाहा की इच्छा है कि वह लॉ की पढ़ाई कर जज बनें और देश की सेवा करेंवह प्रतिदिन पांच से छह घंटे पढ़ाई करती हैंरितिका ने बताया कि उन्होंने बिना कोचिंग के ही ये अंक प्राप्त किए हैंस्कूल में जो भी पढ़ाया जाता था उसे वो प्रतिदिन घर आकर अभ्यास करती थींकैलाशपुरी कालोनी सुंदरपुर नेवादा निवासी रितिका के पिता अरुण कुमार कुशवाहा हरियाणा में जिम चलाते हैं और माता रंजना कुशवाहा भी सुंदरपुर में जिम चलाती हैंस्कूल के प्रबंधक मोहित श्रीवास्तव व रचना श्रीवास्तव ने रितिका व उनकी माता रंजना कुशवाहा को मिठाई खिलाकर बधाई दी.