वाराणसी (ब्यूरो)भीषण गर्मी की मार के साथ पब्लिक पावर सप्लाई की प्रॉब्लम भी फेस कर रही हैपिछले साल की तुलना में इस बार प्रचंड गर्मी पडऩे से बिजली की खपत भी बढ़ गई हैपिछले माह के मुकाबले इस माह 135 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ी हैऐसे में लगातार बढ़ती बिजली की मांग और लोड को मेंटेन करने में विभाग के पसीने छूट रहे हैंऐसा इसलिए भी हो रहा है शहर में एसी, फ्रीज और कूलर की संख्या बढ़ गई है, लेकिन इनमें ज्यादातर उपभोक्ता ऐसे हंै जो कम लोड के कनेक्शन पर भारी बिजली की खपत कर रहे हैंइससे विभाग की परेशानी तो बढ़ ही रही हैसाथ ही राजस्व की भी हानि हो रही हैलेकिन, अब उपभोक्ता ऐसा नहीं कर पाएंगेकम लोड में ज्यादा बिजली की खपत करने वालों को लेकर विभाग अब सख्त हो गया हैऐसा करने वालों पर विभाग भारी जुर्माना लगाने के साथ खुद ही उनका लोड बढ़ा देगा.

फस्र्ट एंड सेंकेंड अधिक खपत

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के तहत बनारस में कुल 8 डिविजन से पूरे बनारस में पावर सप्लाई होती हैइसमें डिविजन फस्र्ट एंड सेंकेंड में सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती हैडिविजन फस्र्ट के ज्यादातर एरिया में जरूरत से ज्यादा लोड बढ़ा हुआ हैलोड बढऩे की वजह से एसी की बढ़ती संख्या हैलेकिन, मैक्सिमम कंज्यूमर बिना लोड बढ़ाए ही भरपूर बिजली का इस्तेमाल कर रहे थेपीवीवीएनएल ने ऐसे करीब 6000 से ज्यादा उपभोक्ताओं को पहले नोटिस थमाया, फिर नोटिस का जवाब न मिलने पर इन सभी लोगों का ऑटोमेटिक लोड बढ़ा दिया गयाअधिकारियों की मानें तो इसमें हैरानी की बात ये है कि लोड बढऩे के बाद भी किसी ने इसकी शिकायत नहीं कीइससे यह सिद्ध हो गया कि उपभोक्ता कम लोड में ज्यादा बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे

कैसे पकड़ा ज्यादा है लोड

अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय की ओर से चार माह पहले से उन सभी उपभोक्ताओं पर नजर रखी जा रही थी, जिनके पास एक से पांच केवी का कनेक्शन थालेकिन, उनका बिजली का बिल ज्यादा आ रहा था.कोई भी उपभोक्ता इसकी शिकायत करने विभाग में नहीं पहुंच रहा थाऐसे में तीन माह तक ज्यादा यूनिट का बिल बनने से यह क्लियर हो गया कि उस उपभोक्ता का लोड ज्यादा हैजांच होने पर डिविजन फस्र्ट में इस तरह के 3500 और डिविजन सेकेंड में करीब 2500 उपभोक्ताओं के कनेक्शन के लोड विभाग की ओर से बढ़ा दिए गए.

दो तरह के नुकसान

विभाग की ओर से ऑटोमेटिक लोड बढाऩे से कंज्यूमर पर दो तरह का भार पड़ा हैइसमें पहला ये कि लोड बढ़वाए बिना ज्यादा बिजली का उपयोग करने पर हैवी पेनाल्टी और दूसरी ये कि विभाग द्वारा खुद लोड बढ़ा दिया गयायह प्रक्रिया अभी भी रूकी नहीं हैअभी भी इस तरह के तमाम उपभोक्ताओं की विभाग की ओर से निगरानी की जा रही हैजिन भी उपभोक्ता का लगातार तीन माह तक ज्यादा यूनिट खर्च का बिल बनेगा उन पर पेनाल्टी लगाते हुए लोड बढ़ा दिया जाएगाये पेनाल्टी दो से 5 हजार रुपए होगीअनुमान के मुताबिक दोनों डिविजन में ऐसे करीब दो हजार उपभोक्ता है

फैक्ट एंड फीगर

3.5

लाख से ज्यादा कंज्यूमर बनारस में हैं

3500

से ज्यादा उपभोक्ताओं का बढ़ाया गया लोड डिविजन फस्र्ट में

2500

से ज्यादा उपभोक्ताओं का बढ़ाया गया लोड डिविजन सेकेंड में

4

से 10 किलोवाट तक बढ़ाया गया है लोड

इस बार गर्मी में बनारस में बेतहाशा लोड बढ़ रहा हैघर हो या प्रतिष्ठान हर जगह एसी की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन उपभोक्ता कनेक्शन का लोड नहीं बढ़वा रहेइसका असर लोड पर पड़ रहा हैइससे लाइन ट्रिप होने के साथ ट्रांसफार्मर जल रहे हैंऐसे लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई हैडिविजन फस्र्ट में 3500 कंज्यूमर का बिना कहे लोड बढ़ा दिया गया है.

नीरज बिंद, एसडीओ, डिविजन फस्र्ट