वाराणसी (ब्यूरो)नवशहरी वार्ड कामर्शियल हब के रूप में डेवलप किए जाएंगेइन वार्डों में माडर्न पार्क, बारात घर, कॉम्प्लेक्स से लेकर मीटिंग हाल सब कुछ माडर्न होंगेइसके लिए नगर निगम ने नए वार्डों में अपने जमीन की सीमांकन की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया हैजहां-जहां निगम की भूमि है वहां पर स्मार्ट सिटी के अफसर जियो फेन्सिंग कर नगर निगम का बोर्ड लगाने का कार्य युद्धस्तर पर कर रहे हैंइसके बाद नगर निगम का इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट बाउंड़ी वाल बनाएगा.

शहरी वार्डों से स्मार्ट होंगे नए वार्ड

नगर निगम के जो नए वार्ड बने हैं उन वार्डों को नगर निगम द्वारा इस तरह डेवलप किया जाएगा कि कोई भी अपना नया बिजनेस प्लान शुरू कर सकेइसके लिए तालाब, बच्चों के लिए पार्क, जिम, बारात घर, मीटिंग हाल के अलावा सड़क, सीवर को चकाचक बनाया जाएगाजहां पर सीवर की पाइप नहीं बिछाई गई है वहां पर पाइप बिछाकर उन वार्ड को स्मार्ट बनाया जाएगा.

कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे

नगर निगम के अफसरों का कहना है कि नए वार्ड में कई ऐसी जमीन है जहां कॉम्प्लेक्स भी बनाया जा सकता हैकॉम्प्लेस बनने से नगर निगम के रेवेन्यू का ग्राफ बढ़ेगाजो भी नए वार्ड बने हैं उन्हें स्मार्ट वार्ड की तर्ज पर ही डेवलप किया जाएगा ताकि वहां पर सभी प्रकार के मार्केट हों और वहां के लोगों को कहीं और न जाना पड़ेजाम की समस्या भी दूर-दूर तक नजर नहीं आएगीइस तरह से वार्ड को डेवलप किया जाएगाजहां जमीन पर कब्जा मिलेगा वहां पर मुनादी कराकर स्मार्ट सिटी जियो टैगिंग करने के बाद नगर निगम का इंजीनियरिंग विभाग बाउंड्री वाल बनाया जाएगा.

सरकारी भूमि का चिन्हांकन

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम सीमा में शामिल सभी वार्ड में सरकारी भूमि का चिन्हांकन का कार्य शुरू कर दिया हैचिन्हांकन के कार्य में नगर निगम टीम के अलावा तहसील की टीम शामिल हैजहां निगम की जमीन पर इन्क्रोचमेंट है वहां से कब्जा भी हटाया जा रहा हैवहां पर नगर निगम का बोर्ड लगाने का कार्य भी किया जा रहा हैइसके लिए निगम के कर्मचारियों को लगाया गया हैनिगम की जमीनों पर जियो फेंसिंग का कार्य करने के बाद सामान्य अभियंत्रण विभाग द्वारा भूमि पर डिर्माकेशन की कार्रवाई की जाएगी

मुनादी कर कराया जाएगा जमीन को मुक्त

मेयर अशोक तिवारी का कहना है कि निगम की जमीन पर किसी का कब्जा पाया गया तो मुनादी कराते हुए अतिक्रमण हटाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगीनगर निगम के अपर नगर आयुक्त को सभी नव शहरी ग्राम पंचायतों के जमीन की खतौनी व नक्शा का पता लगाने के लिए निर्देश दिया गया हैग्रामीण क्षेत्र नए वार्ड में शामिल हुए हैं, जिन पर नगर निगम का विशेष फोकस हैइन वार्डों में सड़क, सीवर, बिजली, पानी की सुविधाओं को भी जल्द ही डेवलप किया जाएगा.

शहरी सीमा में जो नए वार्ड शामिल हैं, वहां नगर निगम ने अपने भूमि का सीमांकन की प्रक्रिया शुरू कर दिया हैजहां-जहां जमीन है वहां पर निगम का बोर्ड लगाया जा रहा हैइसके बाद कामर्शियल हब के रूप में डेवलप किया जाएगाबारात घर, मीटिंग हाल, पार्क से लेकर कॉम्प्लेक्स तक बनाए जाएंगेपहले मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा.

अशोक तिवारी, मेयर