वाराणसी (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद वाराणसी में अचानक अपराध सिर चढ़कर बोलने लगा। आए दिन लूट, चोरी, मर्डर, छेड़छाड़, छिनैती और साइबर ठगी की घटनाएं हो रही हैं। सिगरा में सरेराह युवक अनिल वाल्मीकि की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। चौबेपुर में युवक की दाहिनी कनपटी पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। दवा लेकर बाइक से लौट रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कपसेठी में चालक का शव, हरहुआ में प्रधान के पुत्र का शव और बाबतपुर मार्ग पर महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसी बीच शहर से लेकर देहात तक लूट का सिलसिला भी चलता रहा। पिंडरा में मोपेड सवार दंपति से ढाई लाख रुपए की लूट, सारनाथ में डाक्टर से लूट, सेवापुरी में तगादा करके लौट रहे युवक से 20 हजार की लूट, सरसौली में पता पूछने के बहाने महिला से सोने की चेन और चित्तईपुर में रिटायर्ड महिला टीचर के गले से सोने की चेन लूट ली गई। सारनाथ और लंका में सरेराह युवती से छेड़छाड़ भी हुई। साइबर ठगी और चोरी की घटना तो आम हो गई हैं। वाराणसी में रोजाना आठ साइबर तो चोरी की तीन घटनाएं हो रही हैं। लिहाजा पब्लिक को भी सतर्क रहने की भी जरूरत है, क्योंकि पुलिस के अनुसार वाराणसी में क्राइम कंट्रोल में है।
लूट व छिनैती
- फूलपुर एरिया में बुधवार को मकान निर्माण के लिए बैंक से ढाई लाख रुपए लेकर घर लौट रहे मोपेड सवा दंपति को धक्का देकर बदमाशों ने ढाई लाख रुपए लूट लिये।
- सारनाथ एरिया के दुर्गा भवानी छाहीं के डॉ। अनिल कुमार गुरुवार रात 10 बजे दवाखाना बंद कर घर जा रहे थे। रास्ते में बदमाश सोने की चेन व अंगूठी छीनने लगे। अनिल ने विरोध किया तो बदमाशों ने असलहे की मुठिया से सिर पर प्रहार कर दिया। बेहोश होने पर वे चेन व अंगूठी छीन ले गए।
- सेवापुरी में तगादा करके लौट रहे जंसा थाना क्षेत्र के बाबापुर गांव निवासी साधु यादव से बाइक सवार बदमाशों ने असलहे से आतंकित करके 20 हजार रुपए लूट लिया।
- कैंट एरिया के सरसोली में बाइक सवार बदमाश ने दरवाजे पर ब्रश कर रही इंदिरा देवी के गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली। बदमाश मुंह पर गमछा बांधे थे।
- लंका एरिया में बदमाशों ने नरिया निवासी प्रीति के कार का शीशा तोड़ उसमें पड़ा पर्स उठा ले गए।
- चितईपुर में सुबह में टहलने निकली सेवानिवृत्त अध्यापिका को निशाना बनाकर बदमाश ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली और भाग निकला.
मर्डर
सिगरा एरिया के स्वास्तिक सीटी सेंटर के पास मंगलवार रात पांच दोस्तों ने मिलकर अनिल वाल्मीकि की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी।
- चौबेपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से सटे भंदहा (रजवाड़ी) स्थित बबूल के जंगल में 35 वर्षीय युवक की दाहिनी कनपटी पर गोली कर हत्या कर दी गई। चौबेपुर पुलिस ने घटनास्थल से शराब (व्हिस्की) की एक बोतल, चिप्स के पैकेट, पानी की बोतल और चार गिलास, काले रंग के दो मास्क बरामद किए।
- पिकअप में चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी पहचान कपसेठी निवासी सौरभ के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
- हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत काजी सराय स्थित ओवरब्रिज के पिलर नंबर एक के पास 42 वर्षीय प्रधान पुत्र का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
- बाबतपुर-वाराणसी मार्ग पर सातों महुआ के पास सड़क के किनारे नाली के समीप झाड़ी में लगभग 40 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश मिली।
जानलेवा हमला
चौबेपुर एरिया के चांदपुर गांव के समीप रविवार रात गौराकलां बाजार से दवा लेकर बाइक से लौटते समय शिवम मिश्रा को रोक कर कुछ लोगों ने कट्टे की मुठिया व धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
रंगदारी
- रामनगर में बदमाशों ने बैनामा की जमीन पर निर्माण से पहले महिला शिक्षिका से दो लाख की रंगदारी मांगी।
छेड़छाड़
- घर लौट रही एक युवती को सिरफिरे युवक ने दबोच लिया। युवती अपने घर पहुंचने से करीब 20 मीटर दूर रह गई थी कि युवक उसे पकड़ लिया और झाडिय़ों की ओर खींच कर ले जाने लगा। युवती खुद को बचाने के लिए चीखने चिल्लाने संग सिरफिर युवक से जूझती भी रही। उसी बीच आरोपित को कुछ लोगों के आने की भनक लगी तो झाडिय़ों में गुम हो गया। उसका मोबाइल फोन भागने के दौरान गिर गया, जिसकी सूचना युवती ने परिजनों को दी है।
- घर के सामने से गुजर रही एक युवती से युवकों ने छेड़छाड़ की। युवती की शिकायत पर मां-पिता और भाई पहुंचे तो आरोपितों और उनके परिजनों ने युवती और उसके परिजन के साथ मारपीट की। सारनाथ पुलिस ने शिकायत का संज्ञान नहीं लिया तो पीडि़त परिवार पुलिस आयुक्त से मिला। इसके बाद पुलिस ने चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।
साइबर ठगी
- इनाम देने के बहाने साइबर ठगों ने सारनाथ एरिया के मवैया निवासी आनंद मोहन बाली के बैंक खाते से तीन लाख रुपए उड़ा दिए।
- एजुकेशन लोन के नाम पर बीएचयू के आईआईटी छात्र अंश वर्धन के बैंक में पड़े 15 लाख रुपए साइबर बदमाशों ने निकाल लिये.
- हैदराबाद में तैनात एमबीए पुत्र अभिनव शाह की गिरफ्तारी का भय दिखाकर साइबर ठगों ने भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंधक आलोक कुमार से चार लाख 30 हजार रुपए ऐंठ लिए।
- चंदौली के धीना थाना अंतर्गत इमिलिया निवासी पीएसी के जवान विश्वजीत कुमार के खाते से साइबर ठगों ने एक लाख 70 हजार रुपए पार कर दिया।
सीपी मोहित अग्रवाल से सीधी बात
सवाल: चुनाव के बाद अचानक शहर और देहात में अपराध बढ़े हैं.
जवाब: ऐसा नहीं है। गिरोह बंद अपराध पूरी तरह से बंद हंै। छिटपुट वारदात हुई हैं, वह भी आपसी रंजिश को लेकर। सिगरा में अनिल बाल्मिकी की हत्या का खुलासा भी कर दिया गया है.
सवाल: शहर में पिछले एक हफ्ते में लूट व चेन स्चैनिंग की कई घटनाएं हुई हैं.
जवाब: कुछ वारदात हुई हैं। स्थानीय थाना पुलिस काम कर रही है। सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है। बहुत जल्द ही वे पकड़े जाएंगे.
सवाल: महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना भी हो रही हंै.
जवाब: मेरी जानकारी में नहीं है। अगर ऐसी बात है तो इसकी जानकारी ली जाएगी। महिला अपराध रोकने के लिए एडीसीपी महिला क्राइम की टीम लगातार काम कर रही है.
सवाल: शहर में अपराध कंट्रोल के लिए क्या प्लान है.
जवाब: वाराणसी कमिश्नरेट में अपराध पूरी तरह से कंट्रोल में है। छिटपुट घटनाएं हो रही हैं। इस पर स्थानीय थाना पुलिस काम कर रही है। कई मामलों का खुलासा भी हुआ है और गिरफ्तारी भी.