वाराणसी (ब्यूरो)ठंड के मौसम में चोरों की चांदी रहती हैदिवाली के समय से शुरू चोरियों का सिलसिला बढ़ती ठंड के साथ बढ़ता चला जाता हैलेकिन इस बार ठंड में शुरू हुआ ये सिलसिला अब भी जारी हैबंद मकानों पर चोर नजर रख रहे हैं और मौका पाते ही खाली कर दे रहे हैंबीते दो दिन में शहर के मंडुवाडीह व शिवपुर में चोरों ने दस लाख से अधिक का माल पार कर दियाइससे एक बार फिर पुलिस गश्त सवालों के घेरे में है

बंद मकान पर धावा

वरुणा जोन स्थित मंडुवाडीह एरिया के जलालीपट्टी में सेना हवलदार गोविंद यादव का परिवार पिछले एक वर्ष से मकान बनवाकर रहता हैगोविंद वर्तमान में पटियाला में तैनात हैंयहां उनकी पत्नी वंदना यादव, पुत्र आकाश और सूरज के साथ रहती हैंपिछले 2 मार्च को वह मिर्जापुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए पुत्रों के साथ गईंजब सोमवार को लौटीं तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ हैवंदना के अनुसार 50 हजार नकदी सहित लगभग 5 लाख के गहने चोर ले गएसूचना पाकर मंडुवाडीह पुलिस, एसीपी रोहनिया, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.

एक दिन पहले भी चोरी

उधर, एक दिन पहले रविवार को शिवपुर थाना क्षेत्र के छतरीपुर पटेल नगर कॉलोनी में जड़ावती देवी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने इत्मीनान से चार कमरों को खंगालायहां से वे एक लाख 20 हजार रुपये की नकदी और दो लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए

गश्त और पेट्रोलिंग जारी

पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग का दावा कर रही है, लेकिन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैंसबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं शहर से सटे इलाकों और कालोनियों में हो रही हैंइसमें रोहनियां थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात ज्यादा हैएक अनुमान के तहत बनारस में हर दिन चोरी की पांच वारदातें हो रही हैं, जिसमें वाहन चोरी भी शामिल हैहालांकि पुलिस रिकार्ड में उसे ही शामिल किया जाता है, जिसका थाने में मुकदमा दर्ज होता हैशहर में आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में गुस्सा हैआरोप है कि रात में पुलिस गश्त नहीं कर रही है, जिसके चलते चोरों के हौंसले बुलंद हैं.

निशाने पर बंद मकान

वाराणसी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा हैशिवपुर, रोहनियां, सारनाथ, चित्तईपुर, में बंद मकानों को चोरों ने सबसे ज्यादा निशाना बनाया हैलगन के चलते कई परिवार मकान बंद कर शादी समारोहों में गए और इधर, चोरों ने धावा बोल दिया.

2023 से 2020 तक चोरी का विवरण

2020 -- 1163

2021-- 1079

2022 --- 1174

2023 ---- 700

चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारी को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैंसाथ ही फैंटम, थाने की जीप और पीआरबी वैन भी क्षेत्र में भ्रमण करेगी.

मुथा अशोक जैन, सीपी

दिसंबर 2023 में लगातार हुईं चोरी

19 दिसंबर : रोहनियां एरिया के नरउर में दो मकानों से चोरों ने नकदी और ज्वेलरी समेत 18 लाख रुपये का माल चोरों ने पार कर दिया

15 दिसंबर: लालपुर पांडेयपुर एरिया के ऐढ़े में बंद मकान को चोरों ने निशाना बनायानकदी और लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हो गए.

14 दिसंबर: लंका एरिया के सामनेघाट स्थित शिवाजी नगर कालोनी में बंद मकान से एक लाख नकदी समेत लाखों के जेवरात चोरी हो गए.

11 दिसंबर: सारनाथ एरिया के चंद्रा चौराहे के पास ज्वेलरी की दुकान में सेंधमारी कर चोरी की.

10 दिसंबर: चोलापुर एरिया के रौना खुर्द में चोरों लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिया.