वाराणसी (ब्यूरो)। फरवरी से अगस्त के बीच बनारस में ग्लोबल इवेस्टर्स समिट और जी-20 को लेकर कई बैठक और सम्मेलन होना प्रस्तावित है, जिसमें विश्व के तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष और नामी-गिरामी हस्तियां शिरकत करेंगे। इनके आगमन से लेकर प्रस्थान तक जमीन से आसमान तक हाई सिक्योरिटी रहेगी। एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट समेत कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा ऐसा कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर और किरायेदारों का सत्यापन होगा। गंगा घाट व मंदिरों के बाहर मौजूद भिखारियों, साधु-सन्यासियों की जांच-पड़ताल हो रही है। होटल व गेस्ट हाउस का औचक निरीक्षण और ठहरने वालों से पूछताछ भी हो रही है। उधर, नगर निगम समेत अन्य विभागों ने अतिक्रमण समेत अवैध कामों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जी-20 को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
गणतंत्र दिवस पर अनहोनी व आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं के साथ ही वाराणसी के घाटों पर घूमने वाले भिखारियों, साधु-सन्यासियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा तंत्र की ओर से लगातार भिखारियों व धुनी जमाकर बैठे साधु-संन्यासियों की जांच और पूछताछ भी हो रही है। देश की सांस्कृतिक राजधानी हमेशा आतंकियों की हिट लिस्ट में रही है। जी-20 को लेकर खुफिया तंत्र व एलआईयू आसपास रहने वालों व बाहर से आने वालों पर नजर रख रहा है.
शहर में आने वालों का जुटाया जा रहा डाटा
एलआईयू की टीम ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाली गलियों, घाटों, सड़कों, दान लेने बैठने वाले साधु-संतों, भिक्षुओं व घूमकर भिक्षाटन करने वालों सहित धुनि जमाकर बैठने वालों की सघन जांच-पड़ताल व पूछताछ की। साथ ही उनका आधार कार्ड व अन्य आईडी पु्रफ की जांच के साथ ही उनका जिला, ग्राम, पोस्ट, थाना आदि का पूरा ब्योरा रजिस्टर्ड करके उनकी फोटो भी ली गई.
जल्द शुरू होगा किरायेदारों का सत्यापन
ग्लोबल इवेस्टर्स समिट और जी-20 को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। एयरपोर्ट से गंगा घाट समेत प्रमुख स्थान और कार्यक्रम स्थल के आसपास मकानों में रहने वाले किरायेदारों का जल्द सत्यापन शुरू होगा। इसके अलावा होटल व गेस्ट हाउस का रेंडम जांच होगी। रुकने वालों के आधार कार्ड जांची जाएगी। बनारस आने की वजह भी पूछी जाएगी।
मीट के अवैध कारोबारी रडार पर
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में होने वाले बड़े आयोजन पर पीएमओ की नजर है। एक सप्ताह पूर्व पीएमओ की टीम ने शहर का भ्रमण किया और अवैध कारोबार करने वालों को चिह्नित किया। टीम ने जहां-जहां भी सुंदरता को प्रभावित करने वाला कारोबार हो रहा था उसे चिह्नित कर प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट पर नगर निगम ने 30 मीट कारोबारियों के खिलाफ पांच थानों में एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही मीट कारोबारियों की दुकानें बंद कराईं। इन सभी के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है.
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के निर्देशन में प्रवर्तन दल ने कचहरी फल मंडी से लेकर फुलवरिया तक अतिक्रमण हटवाया। अलईपुर नलकूप से अवैध कब्जा हटवाया। सिरसौली में सड़क पर बने रैम्प को ध्वस्त कराया। ट्रामा सेंटर से लेकर संत रविदास मंदिर तक पटरी खाली करवाया। लंका में अवैध रूप से लगाए गए ठेलों को हटवाया गया.
जी-20 को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने अभी से सतर्कता बढ़ा दी है। एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट, प्रमुख स्थान और कार्यक्रम स्थल के आसपास के मकानों में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन होगा। शहर में आने वाले संधु-संन्यासियों से भी पूछताछ की जा रही है। हर संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस की नजर है.
संतोष सिंह, एडिशनल सीपी