वाराणसी (ब्यूरो)। आनलाइन रुपये कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने सुसुवाही में रहने वाले गुरुप्रीत ङ्क्षसह को टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर चार लाख 35 हजार हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगी का एहसास होने पर युवक ने चितईपुर थाने में केस दर्ज कराया है।
पैसे जोडऩे पर पुरस्कार
पुलिस को दी गई तहरीर में बिहार के रोहतास (सासाराम) के मूल निवासी गुरुप्रीत ङ्क्षसह ने बताया कि 14 दिसंबर 2023 को टेलीग्राम पर देवांशी नाम के यूजर आइडी से ङ्क्षलक आया जिसमें एक हजार का भुगतान करके 1300 रुपये मिलने की बात बताई गई। गुरुप्रीत को दो बार निवेश पर 5600 रुपये प्राप्त भी हुए। फिर कहा गया कि वालेट में और पैसे जोडऩे पर पुरस्कार मिलेंगे। ज्यादा आय के फिराक में 50 हजार रुपये लगाए तो उसे प्राप्त करने को एक और खेल खेलने के लिए 1.35 लाख डालने को कहा गया। इसके बाद भी रुपये नहीं मिले तो बात करने पर साइबर ठग खाते को सक्रिय करने के लिए क्रेडिट प्वाइंट खरीदने के नाम पर 2.50 लाख और निवेश करा डाले। शक होने पर युवक ने टेलीग्राम ग्रुप को नहीं छोड़ा और साइबर सेल में शिकायत के बाद थाने पर केस दर्ज कराया है.
एयरपोर्ट पर जब्त कीमती सामान दिलवाने के नाम पर ठगी
बीएचयू में प्रो। आनंद चौधरी की पत्नी प्रो। शिल्पा चौधरी के मोबाइल पर 24 अप्रैल को एक फोन आया। फोन करने वाले जतिन मेंडिस ने शिल्पा को बताया कि एयरपोर्ट पर जब्त कीमती सामानों की नीलामी होने वाली है, जिसे कानूनी माध्यम से दिलवा दूंगा। जतिन नाम का एक लड़का शिल्पा चौधरी का छात्र रहा है। जतिन नाम के कारण शिल्पा चौधरी झांसे में आ गईं। 29 अप्रैल को 38 हजार रुपये शिल्पा ने ट्रांसफर कर दिए, जिसे प्राप्त करने के बाद जतिन ने फोन पर बातचीत करना बंद कर दिया। परेशान प्रो। आनंद चौधरी ने चितईपुर पुलिस से शिकायत की है.