वाराणसी (ब्यूरो)गंगा में बाढ़ का पानी फिर से उफनाने लगा हैघाट की कई सीढिय़ां डूब गई हैैं और पानी रेलिंग तक पहुंच गया हैबाढ़ की स्थिति को देखते नगर निगम ने कमर कस लिया हैअभी से बाढग़्रस्त एरिया में सफाई का विशेष ध्यान देने के लिए सफाईकर्मियों को निर्देश दिया गया हैइसके अलावा बाढग़्रस्त एरिया में कंट्रोल रूम व चौकी बनाए जाएंगे, जहां पर नगर निगम के कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगेइसके अलावा जहां पानी लग जाएगा वहां नगर निगम पंप लगाकर पानी की निकासी करेेगाइसके लिए नगर निगम ने 38 पंप को तैयार कर रखा हैशनिवार को गंगा का जलस्तर सुबह आठ बजे 61.24 मीटर रहा जबकि रात आठ बजे तक गंगा का जलस्तर स्थिर रहागंगा का पानी वार्निंग लेवल से अभी 9 मीटर और डेंजर लेवल से 10 मीटर नीचे है.

बाढग़्रस्त मुहल्ले में की जाएगी तैनाती

बाढग़्रस्त एरिया सामने घाट, मारुती नगर, रत्नाकर नगर, मदरवा, रमना, रामनगर, सूजाबाद, डोमरी, और चौबेपुर के ढाब क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा गांव हैंवरुणा किनारे जैतपुरा, आदमपुर, सारनाथ क्षेत्र के मुहल्ले के अलावा कोनिया, नक्खीघाट, सरैया क्षेत्र में चौकी बनाई जाएगीवहां पर नगर निगम के कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे.

38 पंप तैयार

पिछली बार बाढ़ का पानी सैकड़ों घरों में घुस गया थाइसको लेकर काफी परेशानी हुई थीपिछली बार की समस्या को देखते हुए इस बार पहले से ही 38 पंप तैयार किए गए हैंइन पंपों को उन क्षेत्र में लगाया जाएगा जहां पर बाढ़ का पानी घरों में घुस जाता हैवहां पर पंप लगातर घरों से पानी निकाला जाएगासफाई का विशेष ध्यान रहेगा.

200 सफाईकर्मी रखेंगे नजर

बाढग़्रस्त एरिया में सफाई पर विशेष फोकस रहेगानगर निगम दो सौ सफाई कर्मी को तैनात करेगा जो बाढग़्रस्त एरिया में साफ-सफाई के अलावा नालियों से निकलने वाले पानी पर ध्यान देंगेजहां पानी लगेगा वहां नाली की सफाई कर पानी की निकासी करेंगेजहां कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे वहां पर भी नगर निगम के कर्मचारी तैनात रहेंगे.

चूना और फागिंग का छिड़काव

बाढग़्रस्त एरिया में मच्छर न लगे, इसलिए चूना और फागिंग का लगातार छिड़काव किया जाएगाइसके लिए अलग से एक दर्जन कर्मचारियों की टीम बनाई जाएगी, जो 24 घंटे मुहल्ले में तैनात रहेेंगेइसके अलावा बाढ़ से पलायन कर लोग शिविर में ठहरेंगे वहां पर चूना और फागिंग की जाएगीइससे बीमारी नहीं फैलेगी.

जलजमाव और बाढ़ को देखते हुए नगर निगम की टीम तैयार हैबाढ़ का पानी घरों से निकालने के लिए 38 पंपों को अपडेट कर रखा गया हैचूना और फागिंग की व्यवस्था लगातार की जाएगी.

मोइनुद्दीन, चीफ इंजीनियर, नगर निगम